बूंदी रायता (boondi raita recipe in hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#family
# lock
बूंदी रायता सभी जगह बहुत प्रसिद्ध होता है। इसे आप जब चाहे आसानी से बना सकते है। बूंदी रायता को आप दोपहर या रात के खाने में आसानी से बनाकर सबको खिला सकते है। बूंदी रायता की सबसे खास विशेषता यह है की एक तो यह झट से तैयार हो जाता है दूसरा आप रोजाना का प्लेन दही खाकर बोर हो गए है तो स्वादिष्ट बूंदी रायता बनाकर सबको खुश कर सकते है।

बूंदी रायता (boondi raita recipe in hindi)

#family
# lock
बूंदी रायता सभी जगह बहुत प्रसिद्ध होता है। इसे आप जब चाहे आसानी से बना सकते है। बूंदी रायता को आप दोपहर या रात के खाने में आसानी से बनाकर सबको खिला सकते है। बूंदी रायता की सबसे खास विशेषता यह है की एक तो यह झट से तैयार हो जाता है दूसरा आप रोजाना का प्लेन दही खाकर बोर हो गए है तो स्वादिष्ट बूंदी रायता बनाकर सबको खुश कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2-4लोग
  1. 200 ग्रामदही
  2. 50 ग्रामबेसन (बूदीं बनाने के लिए)
  3. 1 चम्मचहोम मेड मसाला (जीरा,अजबाइन,काला नमक, लाल मिर्च)
  4. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बेसन में हल्दी,एक चुटकी नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।

  2. 2

    अब एक फ्राइंग पैन में तेल गर्म करें। इसमें बूंदी प्लेट की मदद से बेसन के मिश्रण को तेल के ऊपर डालें और बूंदी बना लें। बूंदी बनाते वक्त सावधानी बरतें ताकि गर्म तेल बाहर न छलके।

  3. 3

    बूंदी को सुनहरा रंग का होने तक फ्राई करें। बूंदी को पैन से बाहर निकालें और उसमें से अतिरिक्त तेल निकालकर उसे दही में डाल दें।दही और बूंदी के मिश्रण में नमक, होम मेड पाउडर,चिली फ्लैक्स,चीनी, और काला नमक डाले और हल्के हाथ से मिलाएं।

  4. 4

    आपका बूंदी रायता तैयार है इसे बारीक कटे धनिया के पत्ते से सजाकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes