कीवी पुडिंग (Kiwi pudding recipe in hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 1किवी फ्रूट
  2. 11/2 कपदूध
  3. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  4. 2 टेबल स्पूनशुगर
  5. 2 टी स्पून फ्रेश क्रीम या ताजी मलाई
  6. जेली के लिए
  7. 11/2 कपपानी
  8. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 1 टेबल स्पूनशुगर
  10. 1/4 टी स्पूनरेड फूड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले किवी को बारिक टुकडों में काटकर गैस पर 1 छोटो चम्मच चिनी व 2बडे चममच पानी डालकर पका लें। अब एक पैन में दूध,शुगर,कार्न फ्लोर डालकर मिक्स करे और गैस पर पकाएं। मिश्रण को लगातार चलाते रहें। जब मिश्रण गाढा होने लगे तो उसमें पकाई हुई किवी व कि्रिम डाल दें। मिश्रण जब हल्का गर्म हो तब उसे काचं के गिलास या कटोरी में डालें और उसे फि्रिज़ में सेट होने के लिए रख दें।

  2. 2

    जैल बनाने के लिए एक कप में पानी लें ।फिर उसमें कार्न फ्लोर,शुगर और रेड फूड कलर डालें और मिश्रण को मिक्स करते हुए गैैस पर पकाएं।फिर उसमें कि्रिम या मलाई डालें। जब मिश्रण गाढा हो जाए तब गैैस पर से उतार लें। और तैयार कि हुई पुडिगं के उपर डालें और फ्रूटस् और कि्रिम से गारनिश करें।

  3. 3

    पुडिगं को चिल्ड सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes