नूडल्स (Noodles recipe in Hindi)

Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकेट नूडलस
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1 कपपत्ता गोभी
  4. 1प्याज
  5. 2 चम्मचसोया सॉस
  6. 1 चम्मच विनेगर
  7. 2 चम्मचचीली सॉस
  8. 2टोमेटो सॉस
  9. स्वादानुसारतेल, नमक, थोड़ी सी काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गर्म.पानी मे नमक ओर एक चम्मच तेल डालकर नूडलस को उबाल लें, अच्छे से उबलने के बाद उन्हें चलनी मे छान लें ओर पानी से अच्छी तरह धो लें।

  2. 2

    कढाई मे तेल ले उसे गर्म कर प्याज डालें, २ मिनट बाद शिमला मिर्च, गोभी डाले ओर पकने दें। अब नूडलस डालकर उसमें सभी सॉस डालें ओर दो चम्मच की सहायता से उन्हें हिलाए। नूडलस रेडी हैं। टमेटो सॉस डालकर सव करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628
पर

Similar Recipes