मटन निहारी (Mutton nihari recipe in hindi)

 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोमटन
  2. 5 टेबलस्पून घी
  3. 2प्याज, बारीक कटी हुई
  4. 1 टेबलस्पूनअदरक का पेस्ट
  5. 1 टेबलस्पूनलहसुन का पेस्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  9. 3 टेबलस्पूनआटा
  10. 3 टेबलस्पूननिहारी मसाला
  11. 8 कपपानी
  12. निहारी मसाला की सामग्री
  13. 1 टेबलस्पूनजीरा
  14. 2 टीस्पूनसौंफ
  15. 1 टीस्पूनसोंठ/सूखा अदरक
  16. 5हरी इलायची
  17. 2बड़ी इलायची
  18. 5लौंग
  19. 1तेज पत्ता
  20. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  21. 8काली मिर्च
  22. 1/4 टीस्पूनजायफल पाउडर
  23. सजावट के लिए
  24. आवश्यकतानुसारबारीक लम्बी कटी हुई अदरक
  25. आवश्यकतानुसारगोल कटी हुई हरी मिर्च
  26. आवश्यकतानुसारहरा धनिया,नींबु

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटन निहारी (Mutton Nihari) बनाने के लिए सबसे भारी तल वाले बर्तन में घी डालकर गर्म करें.

  2. 2

    घी के गर्म होने के बाद इसमें प्याज डालकर ब्राउन होने तक भूनें।

  3. 3

    इसके बाद इसमें मटन, अदरक-लहसुन का पेस्ट, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  4. 4

    5 मिनट तक चलाते हुए निहारी मसाला मिलाए।

  5. 5

    अच्छी तरह मिलाने के बाद निहारी में पानी डालें और मिला लें। बर्तन को ढंक दें और धीमी आंच पर 4 घंटे तक निहारी को पकन के लिए छोड़ दें।

  6. 6

    ⁸बीच-बीच में देख सकते हैं कि मटन पका है या नहीं।अगर कम समय में ही पक जाता है तो आगे की प्रोसेस करें।

  7. 7

    जब मटन पक जाए तो आटे में आधा कप पानी मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें।

  8. 8

    आटे के इस घोल को मटन ग्रेवी में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  9. 9

    15 मिनट तक धीमी आंच पर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक निहारी को और पकाएं।

  10. 10

    आखिर में निहारी को नींबू का रस, धनियापत्ती और अदरक से गार्निश कर लें।

  11. 11

    तैयार निहारी मटन या मटन निहारी को रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
पर

Top Search in

कमैंट्स (2)

Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
जबाव नहीं आपका, होटल ताज के पीछे मिलता है मटन निहिरी👌

Similar Recipes