मालपुआ (malpua recipe in Hindi)

Sheena Rajat Bansal
Sheena Rajat Bansal @cook_23843237
Rohtak
शेयर कीजिए

सामग्री

12-15 servings
  1. 1 1/2 लीटर दूध
  2. 6चम्मच मैदा
  3. चाशनी के लिए
  4. 2कटोरी चीनी
  5. 1 1/2 गिलास पानी
  6. आवश्यकतानुसारइलायची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारकेसर
  8. सजावट के लिए
  9. आवश्यकतानुसारबादाम कतरन
  10. आवश्यकता अनुसारपिस्ता कतरन
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले रबड़ी बनाने के लिए दूध को कड़ाई में चढ़ा दे और बस 10 मिनट के अंतराल में चलाते रहे दूध की रबड़ी बनने में लगभग 30 से 40 मिनट लगेंगे दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं और रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए रख दें

  2. 2

    रबड़ी ठंडी होने पर उसे अच्छे से चम्मच से फैट ले अब एक-एक चम्मच करके मैदा मिलाते जाए और घोल तैयार कर ले ध्यान रहे गोल ज्यादा गाढ़ा ना हो नाही ज्यादा पतला हो

  3. 3

    अब कढ़ाई में घी गरम कर ले कढ़ाई अगर नीचे से प्लेन तले की हो तो बेहतर है अब एक चम्मच की मदद से छोटी-छोटी पूरी कढ़ाई में बना ले हल्का-हल्का की झरने की मदद से इनके ऊपर करते जाएं गैस को मीडियम क्लेम पर रखें हल्का सुनहरा होने पर उसे पलट दें दोनों तरफ से अच्छे से शेक ले एक एक करके ऐसे सारे पुआ बना ले

  4. 4

    पुआ बनाते समय साथ-साथ दूसरे बर्नर पर चाशनी की तैयारी भी कर ले,चाशनी पतली ही बनानी है उसमें तार ना आए !घी में से पुआ अच्छे से निकाल कर चाशनी में डालते जाएं 2 मिनट में उसकी साइड बदल दें,ऐसे ही सारे मालपुए चाशनी में डिप करते जाए और 5 मिनट तक चाशनी में रहने दे !उसके बाद प्लेट में सर्व करें आप सजावट के लिए बादाम कतरन,पिस्ता कतरन और चाशनी में इलायची पाउडर और केसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheena Rajat Bansal
Sheena Rajat Bansal @cook_23843237
पर
Rohtak
I am a housewife.......luv cooking......trying new receipe is passion.....hope u like me
और पढ़ें

Similar Recipes