मिल्क केक (milk cake recipe in hindi)

Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1,1/2 कप मैदा
  2. 1 कपपिसी चीनी
  3. 1/2 कपतेल (जो भी आप युज करते हो)
  4. 1,1/2 कप दूध
  5. 2 चम्मचकोको पाउडर
  6. 1/2 कपटूटी फ्रूटी
  7. 1 चम्मचवेनिला एसेंस
  8. 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  10. 1/2 किलोनमक बेक करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बडे कुकर में 1/2 किलो नमक डालकर परी हीट करने रख दे,कुकर की सिटी और रबर निकाल ले, फिर एक बाउल में मैदा, बेकीगं पावडर, बेकीगं सोडा छानकर डाले फिर चीनी और तेल को अच्छे से मिलाये एक ही तरफ मिलाते जाये फिर थोडा -थोडा दुध डालकर मिलाते जाये, बैटर ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए,फिर टुटी फुटी और एसेनस डाले फिर बैटर के दो भाग करे, एक भाग में कोको पाउडर मिलाये.

  2. 2

    तेल और मैदे से केक पाट रेडी करे, फिर पहले थोडा व्हाइट बैटर डाले फिर कोको बैटर डाले फिर आधे में व्हाइट और आधे में कोको बैटर डाले, उपर से थोडी टुटी फुटी डालकर टैप करे, फिर पौट को कुकर में रख दे, 40-45 मिनट धीमी आंच पर बेक होने दे, चेक करे, रेडी हो तो निकाले नही तो 5 मिनट और पकने दे. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
पर
Raipur

Similar Recipes