मिल्क वनीला आइसक्रीम

Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
शेयर कीजिए

सामग्री

१ डे
6 सर्विंग
  1. 1 लिटरमिल्क
  2. वनीला एसेंस 3 से 4 ट्रोपस
  3. 3 टेबलस्पूनकस्टर्ड पाउडर
  4. 6 चम्मचचीनी
  5. कटोरीमिल्क क्रीम अधि

कुकिंग निर्देश

१ डे
  1. 1

    मिल्क को एक पैन में डालें फिर उसे गर्म करें

  2. 2

    जब अच्छे उबाल आ जाएं तो उसमे चीनी डाल दे और चम्मच से चलाए

  3. 3

    जब मिल्क थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो उसमे एक कटोरी ४ चम्मच गर्म मिल्क ले कर उसमे ३ चम्मच कस्टर्ड पाउडर डाल कर घोल बना ले और उसे उबाल रहे मिल्क में डाल दें और चम्मच कंटिन्यू चलाते रहे नाई तो चिपक सकता ह

  4. 4

    अब मिल्क को थोड़ा गाढ़ी होने तक पकाए फिर गैस बंद कर दें और उसमें क्रीम डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और वनीला एसेंस भी डाल दें

  5. 5

    अब एक खाली बॉक्स या कंटेनर ले उसमे इसे डाल दें उसके ऊपर एक पॉलीथिन लगा दे जिसे ऊपर में ब्रफ ना पड और ढक दें फ्रिज में ४ घण्टे तक रख दें

  6. 6

    ४ बाद फ्रिज से निकाल ले

  7. 7

    घण्टे बाद उसे जार में डालकर ग्राइंडर कर ले फिर उसे उसी कंटनर में डाल दे और फ्रिज में पूरी रात रख दें

  8. 8

    सुबह उसे निकाल कर चॉकलेट सिरप डाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
पर
mujhe bachapan se acha khana bana kr khilana bahut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes