आम का श्रीखंड (Aam ka shrikhand recipe in hindi)

Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019

#rasoi #doodh गर्मी में ठंडा सबको अच्छा लगता है इस लिए मैने भी ठंडा-ठंडा श्रीखंड बनाया जो मेरी फ़ैमिली में सबको पसंद आया।

आम का श्रीखंड (Aam ka shrikhand recipe in hindi)

#rasoi #doodh गर्मी में ठंडा सबको अच्छा लगता है इस लिए मैने भी ठंडा-ठंडा श्रीखंड बनाया जो मेरी फ़ैमिली में सबको पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4सर्विंग्स
  1. 1 कपदही
  2. 3आम
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 4-5बादाम
  5. 1/2 कपचीनी पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारआम के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    दही को एक सूती कपड़े में डालकर जाली में रख कर 3-4 घंटे तक फ्रिज़ में रखकर रखें

  2. 2

    4 घंटे बाद जब उसका सारा पानी निकल जाये तब उसको एक बाऊल में निकाल कर थोड़ा सा बीट करें

  3. 3

    आम का पल्प निकाल ले और मिक्सी में डाल कर अच्छी तरह से पीस लें और दही में डाल कर मिला लें

  4. 4

    अब चीनी पाउडर डालें और अच्छे से मिला लें और इलायची पाउडर डालें और आम के कटे हुए टुकड़े डालें और 30मिनट के लिए फ्रीज़ में रखें

  5. 5

    अब फ्रीज़ से निकाल कर एक बाऊल में निकाल कर बादाम की टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

Similar Recipes