श्रीखंड (shrikhand recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#rasoi
#doodh

श्रीखंड तोह मेरा और मेरे परिवार का प्रिय मिठाई है।जब भी मीठा खाने का मन होता है।अक्सर बन जाता हैं।

श्रीखंड (shrikhand recipe in Hindi)

#rasoi
#doodh

श्रीखंड तोह मेरा और मेरे परिवार का प्रिय मिठाई है।जब भी मीठा खाने का मन होता है।अक्सर बन जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 लीटरमिल्क
  2. 1/2 टी स्पूनदही
  3. 1 टी स्पूनइलायची
  4. 6-7केसर के रेशे
  5. 1/2 चम्मचपिस्ता की कतरन
  6. 1/2 कपशुगर (अपने स्वादनुसार कम ज्यादा कर सकते है।)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक दिन पहले दूध को गर्म करके ठंडा होने पर 1/2 टी स्पून दही डालकर दूध को जमा दे।

  2. 2

    अब दूसरे दिन दूध को मलमल कपड़े में डालकर सब तरफ से पैक करके गांठ लगाकर टांग दे।जिससे सब पानी निकल जायेगा।काम से कम 5 से 6 घंटे लगेंगे ।

  3. 3

    अब हंग कर्ड /दही को एक कटोरे में निकाले।अब उसको अच्छी तरह से फेटे।इस प्रोसेस को आप मिक्सर में डालकर भी कर सकते है।अब शूगर डाले।अब वापिस फेटे।

  4. 4

    अच्छी तरह से फेटने के बाद उसको छलनी से छान लें।अब उसमे,इलायची पाउडर, केसर,पिस्ता डाले।अब बराबर से मिक्स करें।अब फ्रीज़ में ठंडा होने दे। 3-4 घंटे तक।ठंडा होने के बाद इसका स्वाद बढ़ जाता है।श्रीखंड ठंडा होने पर ही खाने में मजा आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes