आटा,सूजी से बने चॉकलेट बिस्कुट (Aata suji se bne chocolate biscuit recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

आटा,सूजी से बने चॉकलेट बिस्कुट (Aata suji se bne chocolate biscuit recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपपाउडर चीनी
  4. 1 स्पूनवनीला एसेंस
  5. 1/2 कपकटे बादाम
  6. 1/2 कपबटर
  7. 1 स्पूनबेकिंग पाउडर
  8. 1 स्पूनबेकिंगसोडा
  9. 1 स्पूनकोको पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा बिस्किट्स बनाने के लिए एक बाउल में बटर डाले और पाउडर चीनी मिक्स कर अच्छे से फेट ले आटे में बैंकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, सूजी, वनीला एसेंस मिक्स कर 2 स्पून मिल्क मिलाए बिस्किट्स के आटे को गूंध लें और दोनों आटे को बराबर हिस्सो में बाट ले एक हिस्से में कोको पाउडर मिला दे चॉकलेट फ्लेवर बना ले अब दोनों की गोल गोल बॉल बना ले पनीर 2चिकल,2वनीला फ्लेवर की बॉल ले उन्हें 1चॉकलेट एक वनीला बॉल रख कैरी बॉल्स को हाथ में रख कर गोल गोल घुमातेहुए बिस्किट्स की शेप दे और सभी बिस्किट्स तैयार कर ले

  2. 2

    अब सांचे की सहायता से कुछ अलग डिजाइन के बिस्किट्स बनाए अब 1चॉकलेट रोटी और दूसरी वनीला फ्लेवर की रोटी बना दोनों को एक दूसरे के ऊपर रख कर बेल ले और गोल रोल बना ले चाकू से कुछ दूरी पर पीसेस कट करे

  3. 3

    बिस्किट्स को 170 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्रे हीट कर दें हमारे आटे,सूजी से बने चॉकलेट बिस्किट्स तैयार है अलग अलग डिजाइन के बिस्किट्स तैयार है प्लेन चॉकलेट बिस्किट्स बनाने के लिए चॉकलेट बिस्किट्स में कटे बादाम मिक्स कर गोल बिस्किट्स बना कर बेक करे

  4. 4

    वनीला आटा फ्लेवर बिस्किट्स और चॉकलेट बेक कर ले चॉकलेट फ्लेवर बिस्किट्स तैयार है

  5. 5

    आटे,सूजी से बने वनीला,चॉकलेट बिस्किट्स तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes