कराची का हलवा (Karanchi ka halwa recipe in hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपकौर्न फ्लोर (अरारोट)
  2. 2 कपचीनी
  3. 125 ग्रामघी
  4. 1 बूँदऔरेंज फूड कलर
  5. 1/2 कपकाजू छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1 टेबिल स्पूनपिस्ता छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में कौर्न फ्लोर लें और उसमेँ 1 1/4 कप पानी डाल कर गुठलिया खत्म होने तक घोल बना लें ।

  2. 2

    एक पैन में चीनी और 3/4कप पानी डाल कर खौलाए और चाशनी बना लें।चीनी के अच्छी तरह से घुलने तक चाशनी बना लें ।चाशनी में कौर्न फ्लोर का घोल मिलाए और लगातार चलाते हुए घीमी आंच पर पकाए।

  3. 3

    फूड कलर डालें मिलायें। लगातार चलाते हुए 10मिनट तक पकाए। आप देखेंगे कि यह गाढा होने लगा है। अब हलवे में आधा घी डालें और चलाते रहे। हलवा पारदर्शी होने लगेगा।

  4. 4

    नींबूका रस और बचा हुआ घी थोड़ा थोड़ा करके डालें और मिलाए ।इलायची पाउडर और थोड़ा कटा हुआ काजु डालें और मिलाए इसे लगातार चलाते रहे ।5-7 मिनट तक और पकाए ताकि ये पैन छोडने लगे।

  5. 5

    गैस बंद कर इसे प्लेट में या ट्रे में निकाल लें। उपर से कटा हुआ काजु और पिस्ता डालें। इसे ठंडा कर मनचाहे आकार में काट लें और एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख लें। इसे फ्रीज में ना रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

Similar Recipes