कस्टर्ड कुकीज़ (Custard cookies recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपकस्टर्ड पाउडर
  3. 6 चम्मच पिसी हुई चीनी
  4. 50 ग्राम बटर
  5. 1 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 कपदूध
  7. 2 बड़े चम्मचटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले मैदा कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर को एक छलनी से छान कर रखे

  2. 2

    फिर एक बर्तन मे मैदा कस्टर्ड पाउडर और बटर ले और अछेसे मसाला मसाला कर खस्ता बनाए

  3. 3

    फिर आटे के मिश्रन मे थोड़ा थोड़ा दूध मिलाकर सख्त आटा गुंथ लिजिये औरटूटी फ्रूटी मिला लीजिए

  4. 4

    अब आटे को दो हिस्सों मे बांट लिजिये और आटे से मोटी रोटी बेल लीजिए और कुकी कटर के सहायता से अपने पंसद के डिजाइन काट लिजिये एसै ही सारे कुकी तैयार कर लीजिए

  5. 5

    अब बेक करने के लिए बेकिंग ट्रे को तेल लगाकर चिकना करले और सारे कुकीज़ उसमे रखकर १८०॓ तापमान पर २० से ३० मिनट के लिए ओवन मे बेक करे

  6. 6

    अब कस्टर्ड कुकीज़ तैयार है उन सबको थंडा होने पर बायुवायुरहित डिब्बे मे भर कर महीनों तक स्टोर करके रखे और चाय के साथ मजा लिजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes