गुड़ और चावल की स्वादिष्ट खीर (Gur aur chawal ki swadisht kheer recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 500 ग्रामदूध
  2. 4 चम्मचबासमती चावल
  3. 100 ग्रामगुड़
  4. 8पीस किशमिश
  5. 6पीस बादाम
  6. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो ले अब पानी में डालकर 20 मिनट छोर दे गुड़ को भी पानी में डालकर 10 मिनट छोड़ दें

  2. 2

    अब दूध उबलने रख दे जब दूध में उबाल आने वाली हो तो गैस को कम कर दे अब चावल कोकिसी छलनी में निकाल लें 5 मिनट छोड़ दें अब चावल डालकर मिला लें और चलाते हुए 10 मिनट तक पकाये बीच-बीच मे चलते रहे

  3. 3

    10 मिनट बाद चेक करें चावल पका है या नही चेक करने के लिए चावल को निकाल कर हाथों से दबा कर चेक करें चावल मैश हो गया तो पक गए नही तो कुछ मिनट और पकाये अब इलायची पाउडर डालकर मिला लें और गैस बन्द कर दे और खीर को ठंडा होने रख दें

  4. 4

    अब गुड़ की चाशनी बनाते हैं मेल्ट किये हुए गुड़ को छान लें अब गैस ऑन कर गुड़ को चलाते हुए चाशनी बना ले

  5. 5

    अब ठण्डा किया हुआ खीर में गुड़ की चाशनी डालकर अच्छी तरह मिला लें गुड़ की खीर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes