मैंगो कुल्फी (Mango kulfi recipe in Hindi)

Apeksha sam
Apeksha sam @cook_17164513
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
एक से दो लोग
  1. 1पका आम
  2. 1-1/2 गिलास दूध
  3. 5 बादाम
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 2 चम्मचखस शरबत

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    दूध को धीमी आंच पर गाढ़ा कर ले जब दूध आधा रह जाये तो गैस को बंद कर देंगे।इसमें एक चम्मच चीनी डालकर ठंडा होने के लिए रख देंगे ।

  2. 2

    आम को छीलकर उसका पल्प निकाल ले ।और गाढ़े दूध मे मिला लें ।

  3. 3

    दो डिसपोजर गिलास ले उसमें थोड़ा गाढ़ा दूध डाले उसके ऊपर खस शर्बत डालकर फ्रिजर मे रख दे जब आइसक्रीम थोड़ी जैम जाये तो उसके बीच में (stick) स्टिक डालकर दे।

  4. 4

    जब आइसक्रीम अच्छी तरह से जैम जाये तो बादाम काट कर सजा दे और ठंडी ठंडी मैंगो कुल्फी का मजा घर पर ले।😊

  5. 5

    नोट-1-आप के पास अगर आइसक्रीम मोलड (icecream mould)तो आप उसमें आइसक्रीम जमा सकते हैं मेरे पास नही है इसीलिए मैने डिसपोजर गिलास यूज किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Apeksha sam
Apeksha sam @cook_17164513
पर
Lko
mujhe new new dish banana aacha lagta hai
और पढ़ें

Similar Recipes