हनी चिली सेमोलिना बॉल्स

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

#VN
#subz
#child
आज बारिश का मौसम है इसलिए सोचा कुछ खट्टा ,मीठा,तीखा,चटपटा नाश्ता बनाया जाए। मैंने सूजी बॉल को चाईनीज ट्विस्ट दिया है ।आशा है आप मेरी इस डिश को पसंद करेंगे ।

हनी चिली सेमोलिना बॉल्स

#VN
#subz
#child
आज बारिश का मौसम है इसलिए सोचा कुछ खट्टा ,मीठा,तीखा,चटपटा नाश्ता बनाया जाए। मैंने सूजी बॉल को चाईनीज ट्विस्ट दिया है ।आशा है आप मेरी इस डिश को पसंद करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
6 सर्विंग
  1. बॉल बनाने के लिए -
  2. 2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 4 कटोरीपानी
  6. 2हरी मिर्च
  7. फ्राई करने के लिए -
  8. 2शिमला मिर्च
  9. 4प्याज़
  10. 2 चम्मचसफेद तिल
  11. 2हरी मिर्च
  12. 5लहसुन की कली
  13. 2 चम्मचरेड चिली सॉस/शेजवान सॉस
  14. 2 चम्मचकेचप
  15. 1 चम्मचसोया सॉस
  16. 1 चम्मचशहद
  17. 1/2 चम्मचचीनी
  18. 1 चम्मचसिरका
  19. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  20. 1/2 कपपानी
  21. नमक स्वादानुसार
  22. तेल

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    बॉल बनाने के लिए - कढ़ाई में सूजी को हल्का भून लें और अलग निकाल ले।

  2. 2

    कढ़ाई में 4 कटोरी पानी डालें उसमे अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बनाकर दाल दे और ½ चम्मच नमक डाल दे । एक उबाल आने पर थोड़ी थोड़ी सूजी डालकर चलाते जाए और उसे गाड़ा होने तक पकाएं ।

  3. 3

    ठंडा होने पर छोटी -छोटी बॉल बनाकर स्टीम कर ले ।

  4. 4

    फ्राई करने के लिए कड़ाई में 2 चम्मच तेल डालें। तेल गरम होने पर कटा हुआ लहसुन,हरी मिर्च और सफेद तिल डाले । हल्का भून लें । फिर उसमें सोया सॉस, रेड चिली सॉस, ½ चम्मच चीनी और केचप डालें । ½ कप पानी डालकर इसे तेज़ आंच पर मिलाए । एक कटोरी में थोड़ा पानी लेकर कॉर्न फ्लोर घोले । थोड़ा -थोड़ा इस मिक्सचर को डालते हुए चलाते जाए । कटा हुआ प्याज़ और शिमला मिर्च डालें ।

  5. 5

    तेज़ आंच पर 2 मिनट चलाए । अब उसमें बॉल डाल दे,नमक,सिरका,और शहद ड़ालकर मिला ले।

  6. 6

    लीजिये आपकी हनी चिली सिमोलिना बॉल खाने के लिए तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes