हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268

आज मैंने बनाई हैं एक स्वादिष्ठ स्नैक की रेसिपी जिसका नाम है हनी चिल्ली पोटैटो ये रेसिपी बच्चो को खूब पसंद आती है और इसे बनाना भी बड़ा ही आसान है साथ-साथ यह एक स्ट्रीट फूड रेसिपी भी हैं शाम के वक़्त इसे गरम-गरम खाने का तो मजा ही कुछ और है आशा करती हूँ आपको यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी #shaam

हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

आज मैंने बनाई हैं एक स्वादिष्ठ स्नैक की रेसिपी जिसका नाम है हनी चिल्ली पोटैटो ये रेसिपी बच्चो को खूब पसंद आती है और इसे बनाना भी बड़ा ही आसान है साथ-साथ यह एक स्ट्रीट फूड रेसिपी भी हैं शाम के वक़्त इसे गरम-गरम खाने का तो मजा ही कुछ और है आशा करती हूँ आपको यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी #shaam

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 5आलू
  2. 2प्याज
  3. 1 बड़ा चम्मचशहद
  4. 2कली लहसुन
  5. 1अदरक का टुकड़ा
  6. आवश्यकतानुसारनमक
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  12. 2 कटोरीतेल
  13. आवश्यकतानुसारनमक (मसालों में मिलाने के लिए)
  14. 1/2 कटोरीतिल
  15. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छील के लंबे काट लें अब उसे अच्छे से धो कर चलनी में छान लें जब आलू का पूरा पानी सूख जाए तब उसमे कॉर्न फ्लोर मिला लें।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाए उसमे तेल डालके गरम होने दें अब उन कटे हुए आलू को फ्राई कर हैं।

  3. 3

    अब प्याज़ को भी छील के काट ले।

  4. 4

    अब दोबारा गैस पर कढ़ाई चढ़ाए उसने तेल डालके गरम होने दे अब उसमे तिल, प्याज, टोमेटो सॉस, रेड चिली सॉस, सोया सॉस, नमक, चिल्ली फलैक्स और शहद डाल के उसे अच्छे से फ्राई कर लें अब उसमे वह फ्राई आलू डालके उसे अच्छे से मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब हमारे हनी चिल्ली पोटैटो तैयार अब इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268
पर

Similar Recipes