सूजी स्प्रिंग रोल विथ नूट्रेला आटा नूडल्स फिलिंग Suji spring roll with nutrela aata noodles filling

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
6 सर्विंग
  1. शीट बनाने के लिए-
  2. 2 कटोरीरवा
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. भरने के लिए -
  6. 50 ग्रामसोया चंक्स { नूट्रेला }
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2हरी मिर्च
  9. 3गाजर
  10. 3प्याज़
  11. 2शिमला मिर्च {लाल,हरी}
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचसोया सॉस
  14. 1 चम्मचसिरका
  15. 1 चम्मचपिसी काली मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च
  17. 1/2 चम्मचअजीनो मोटो
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकता अनुसार तेल
  20. आटा नूडल्स बनाने के लिए- {ये ऑप्शनल है }
  21. आवश्यकता अनुसारआटा
  22. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    रवा को दही मिलाकर 1/2 घंटे के लिए रख दे। अब इसे ग्राइंडर में डालकर महीन पीस लें। थोड़ा पानी मिलाकर पतला कर ले। पेस्ट को तवे पर फैला कर शीट बना ले। ध्यान रहे शीट सिक न पाए उसको पहले ही तवे से उतार लें । और हर शीट के ऊपर मैदा डस्ट केरके ऊपर से दूसरी शीट रखे नहीतो ये आपस मे चिपक जाएंगे।

  2. 2

    नूडल्स बनाने के लिए- आटे में थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए एकदम कड़ा आटा माड़ ले। और मशीन में महीन छेद वाली जाली लगाकर नूडल्स निकाल ले। और रस्सी में फैला कर सूखा ले।

  3. 3

    नूडल्स को पानी मे नमक तेल डालकर उबाल लें । और सोयाबीन को नमक के पानी मे उबालकर ठंडे पानी से धो ले। फिर निचोड़कर महीन महीन चौप कर ले ।

  4. 4

    भरने के लिए- कढाई में तेल डालें । गर्म होने पर जीरा,हरी मिर्च डालें। अब कड़ाई में कटा हुआ प्याज़ डाले। और सारी सब्जियो को लंबा लंबा चौप करके डालें और थोडी तेज़ आंच पर पका ले । अब इसमें सोया चंक्स { न्यूट्रिला } और सारे मसाले डालकर चलाये । ऊपर से उबले हुए नूडल्स डाले । और 5 मिनट भून लें ।

  5. 5

    अब शीट में सारी सब्जियो को भरकर रोल बनाये। मैदे का घोल बनाये और शीट को घोल से चिपक ले।

  6. 6

    सारे रोल बनाने के बाद गर्म तेल में रोल्स को तल लें। लीजिये आपकी क्रिस्पी सूजी स्प्रिंग रोल तैयार है। सॉस के साथ एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes