स्पाइसी चिली पोटैटो (Spicy Chilli potato recipe in Hindi)

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#Sep
#Aloo इसको स्वाद चटपटा तीखा मीठा होता है यह बड़े हो या बच्चे सभी पसंद करते हैं।

स्पाइसी चिली पोटैटो (Spicy Chilli potato recipe in Hindi)

#Sep
#Aloo इसको स्वाद चटपटा तीखा मीठा होता है यह बड़े हो या बच्चे सभी पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4आलू
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1प्याज
  4. 1/4 टीस्पूनअदरक कद्दूकस
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/4 टी स्पूनतिल
  7. 1 टी स्पूनटोमेटो सॉस
  8. 1/4 टीस्पूनचिली सॉस
  9. 1/4 टी स्पूनसोया सॉस
  10. 1/4 टी स्पूनसफेद सिरका
  11. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनशहद
  13. 1/2 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 2 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. स्वाद अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. आलू को लम्बा- लम्बा मोटा फ्रेंच फ्राईज शेप में काट लें. कटे हुए आलू को दो-तीन पानी धोले।

  2. 2

    एक गिलास पानी में नमक और कटे हुए आलू डालकर 50%- 60% तक उबालें.आलू को छानकर निकाल ले. ठंडे पानी से धो ले आलू को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें आलू के ठंडा होने पर उस पर कॉर्न फ्लोर स्प्रिंकल करें और हल्का नमक बे लाल मिर्च डालें.। कॉर्नफ्लोर को आलू पर अच्छे से कोट कर ले।

  3. 3

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल को गर्म कर लें. अब कोट किए हुए आलू की स्लाइसों को इस कढ़ाई में डालें.इसी तरह सारे कोट किए कढ़ाई में डालें. इससे आलू की स्लाइसें तल ले ।सभी आलू की स्लाइसों को सुनहरा होने तक तल लें.

  4. 4

    एक पैन में तेल डालकर गर्म करें उसे उसमें कटेअदरक,हरी मिर्च को डालकर चलाएं.फिर प्याज़ डालें.अब इसमें शिमला मिर्च और नमक डालें और पकाएं.फिर सोया सॉस, चिली सॉस, टमाटर केचप सभी सॉस को अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है डालकर 1 मिनट तक चलाएं. एक चम्मच कार्नफ्लोर को पानी में मिलाकर पतला घोल बनाएं और उसे पैन में धीरे-धीरे करके डालें और चलाते रहें

  5. 5

    अब मिश्रण में एक कटोरी पानी डालें. नमक व काली मिर्च डालें शहद डालें, मिश्रण को 2 मिनट गाढ़ा होने तक चलाएं अब पैन में आलू डालें और मिलाएं.सॉस से अच्छी तरह सब कोट कर लें.।

  6. 6

    चिल्ली पोटैटो को तुरंत गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

Similar Recipes