मसाला वेजी टिक्की(masala veggie tikki recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

मेरी पेहली रेसिपी
#june2

मसाला वेजी टिक्की(masala veggie tikki recipe in hindi)

मेरी पेहली रेसिपी
#june2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट्स
4 लोग
  1. 4 कपगेहूं का आटा
  2. 10 चम्मचतेल
  3. 1/4 चम्मचअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 कपबारीक कटी गोभी
  6. 1 कपबारीक कटी कैप्सिकम 3 कलर्स
  7. 1 कपपनीर मसला हुआ
  8. 1 चम्मचहरी मिर्ची बारीक
  9. 1/4 कपधनिया बारीक
  10. आवश्यकतानुसार रेड चिल्ली फलैक्स
  11. 1/2 चम्मचचाट.मसाला
  12. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. आवश्यकतानुसार तेल शैलो फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट्स
  1. 1

    एक बर्तन मेंआटा, तेल, अजवाइन,नमक और पानी डालके थोड़ा सख्त आटा गूँथले ।फिर एक बाउल में गोभी,कैप्सिकम पनीर हरी मिर्ची धनिया और चैट मसला अमचूर नमक सब मिक्स करले ।

  2. 2

    अब एक बड़ी लोई ले और एक बड़ी सी रोटी बेल लें,ज्यादा मोटी या ज्यादा पतली न हो उसपे थोड़ा सा तेल लगाके उसके ऊपर बनाया हुआ मसाला स्प्रेड करे और उसके ऊपर रेड चिल्ली फलैक्स स्प्रिंकल करे फिर रोटी को एक कार्नर से दूसरे तक फोल्ड करके एक लौंग बनाये,फिर चाकू से एक सरीखे डिस्क कट करे।

  3. 3

    एक पैन में थोड़ा सा तेल ले और गरम होने पर उन टिक्की को एक एक सब पैन में डाले और शैलो फ्राई धीमी आंच पे करे ।एक साइड मस्त गोल्डन ब्राउन कलर आएगा तब पलट दे बस आपकी कलरफूल टिक्की रेडी है ऐसे ही खाये या चटनी सॉस साथ एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes