भरवां शिमला मिर्च (Bharwan Shimla Mirch recipe in Hindi)

Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 4शिमला मिर्च
  2. 3आलू
  3. 1टमाटर बारीक कटा
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुुआ
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 3/4 छोटी चम्मचनमक
  10. 1 छोटी चम्मचचना मसाला
  11. 1 चुटकीअमचूर पाउडर
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1मुट्ठी बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले आलू को उबाल लें, और ढंडा करके मसाला लें

  2. 2

    एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम करें अब इसमें अदरक, हरी मिर्च डाल कर भुने थोड़ा भुनने पर टमाटर और 1/2 चम्मच नमक,सभी सूखे मसाले डाल कर भुने,जब मसाला तेल छोड़ दे तो आलू डाल कर मिला लें भरने के लिए मसाला तैयार है

  3. 3

    सभी शिमला मिर्च को बीच से काट कर दो टुकड़े कर लें और आलू का मसाला भर लें, अब कढ़ाई में 1 चम्मच तेल गरम करें और भरी हुई शिमला मिर्च डाल दें 1/4 छोटी चम्मच नमक छिड़क दें, ढक कर 8-10 मिनट के लिए धिम्मी आंच पर पकायें (बीच बीच में पलटते जायें) शिमला मिर्च थोड़ी नरम पङ जाये तो गैस बंद कर दें, हरा धनिया पत्ते से सजा कर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
पर

Similar Recipes