मिक्स वेज  दलिया (Mix Veg dalia recipe in hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#subz
Post3
सुबह का नास्ता हेल्थी होना चाहिए, इसलिए आज मैंने सभी सब्जियाँ डालकर दलिया उपमा बनाया।मिक्स वेज दलिया सुबह का सुपर और हेल्थी ब्रेकफास्ट होता।

मिक्स वेज  दलिया (Mix Veg dalia recipe in hindi)

#subz
Post3
सुबह का नास्ता हेल्थी होना चाहिए, इसलिए आज मैंने सभी सब्जियाँ डालकर दलिया उपमा बनाया।मिक्स वेज दलिया सुबह का सुपर और हेल्थी ब्रेकफास्ट होता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2लोगो के लिए
  1. 1 कटोरीदलिया रोस्टेड
  2. 1आलू कटा हुआ
  3. 1प्याज़ कटी हुईं
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 1शिमला मिर्च कटी हुईं
  6. 1/2 कटोरीगोभी कटी हुईं
  7. 2हरीमिर्च कटी हुईं
  8. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस कि हुईं
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 3 चम्मचदेशी घी या बटर
  11. 1 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1गाजर कटी हुईं
  15. 1/2 कटोरीपालक कटी हुईं

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    मिक्स वेज दलिया बनाने के लिए सबसे पहले हम दलिया को भून लेंगे जिससे इसका टेस्ट बहुत अच्छा आता। अब हम सभी सब्जियों को धोकर बारीक़ काट लेंगे।

  2. 2

    अब हम गैस मे कुकर को गरम होने रखेंगे और उसमे घी डालकर गरम करेंगे। अब उसमे जीरा डालकर भून लेंगे साथ ही प्याज़ को डालकर हल्का गुलाबी होने पर उसमे टमाटर डाल देंगे फिर उसमे आलू, गोभी, पालक, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गाजर सभी सब्जियों को डालकर थोड़ा भून लेंगे।

  3. 3

    अब इसमें दलिया को डालकर 2मिनट को भूनेंगे और इसमें नमक डाल देंगे साथ ही 2-3कटोरी पानी डालकर मिक्स करेंगे और कुकर का ढक्कन बंद करके 2सीटी आने तक पकाएंगे।

  4. 4

    कुकर मे 2सीटी आने के बाद गैस को बंद कर देंगे और कुकर को ठंडा होने देंगे। लीजिये हमारा सुबह का सुपर नास्ता तैयार हो गया. इसको हम आचार और सलाद के साथ सर्व करेंगे। ये बहुत ही टेस्टी ब्रेकफास्ट और साथ ही हेल्थी भी बहुत है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes