मसाला भिंडी (Masala Bhindi recipe in hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP
शेयर कीजिए

सामग्री

२०
3 सर्विंग
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 11/2 चम्मचतेल
  3. 1/4 चम्मचहींग
  4. 1प्याज बारीक कटी
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मच नींबूका रस
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

२०
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धो के काट लेंगे

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालकर के गरम करेंगे फिर उसमे हींग डाल के पकायेंगे फिर उसमे जीरा डाल के पकायेंगे फिर उसमे प्याज़ डाल के सुनहरा होने तक पकायेंगे

  3. 3

    फिर उसमे भिंडी डाल के अच्छे से मिलायेंगे और २. ३ मिनट पकायेंगे फिर उसमे हल्दी मिर्च गरम मसाला और नमक डाल के अच्छे मिलायेंगे फिर गैस धीमा करके ढक के १० मिनट पकायेंगे

  4. 4

    फिर भिंडी में नींबूका रस डाल देंगे और आँच तेज करके पकायेंगे जब भिंडी अच्छे से सूख जायेगी तो गैस बन्द कर देंगे

  5. 5

    हमारी मसाला भिंडी तैयार है गरम गरम रोटी या चावल दाल के साथ परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes