भिंडी मसाला (Bhindi masala recipe in Hindi)

Kiran Amit Singh Rana
Kiran Amit Singh Rana @cook_12129691
Sultanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 4,5प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 छोटी चम्मचमेथी दाना
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 4-5 बडे चम्मच तेल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 छोटी चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धो ले उसके बाद उसे पोछ ले अब इसे बीच से काट ले और उसके दो दो टुकड़े कर ले ।एक पैन में तेल गरम करे इसमे भिंडी डालकर तल लें सभी भिंडी को बाहर निकाल लें।

  2. 2

    पैन में तेल गरम करे अब इसमे जीरा मेथी,हींग डालकर भून लें इसके बाद इसमे प्याज मिला ले और भिंडी को इसमे डालकर धीमी आंच पर इसे चलाये।

  3. 3

    अब इसमे सारे मसाले मिला ले 2 मिनट भून जाने के बाद इसमे टमाटर को मिला ले धीमी आंच पर 5 मिनट तक इसे पकने दे इसके बाद गैस की आंच तेज कर और 2 मिनट तक चलाये इसके बाद गैस बंद कर दे।

  4. 4

    आपकी स्वादिष्ट मसाला भिंडी तैयार परोसे रोटी/पराठा/पूरी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kiran Amit Singh Rana
Kiran Amit Singh Rana @cook_12129691
पर
Sultanpur
I love cooking ..😍😍😍
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes