वेज पनीर मैक्रोनी (Veg Paneer Macaroni recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
  1. 2 कपमैक्रोनी
  2. 1/2 कपकटी हुई शिमला
  3. 1/2 कपकटी हुई प्याज
  4. 1/2 कपकटी हुए टमाटर या पीस हुए
  5. 1/2 कपपनीर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 3काली लहसुन कद्दूकस की हुई
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक कद्दूकस किया हुआ
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. थोड़ा ओरिगैनो फ्लेवर के लिए
  12. थोड़ी चिल्ली फ्लेक्स फ्लेवर के लिए
  13. 2 छोटा चम्मचतेल
  14. 3 छोटा चम्मचटोमाटोसॉस
  15. थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया सजावतवके लिए

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले किसी बर्तन में पानी उबले होने रख दीजिए,जब पानी में बुलबुले आने लगे तो उसमे थोड़ा नमक और तेल डाल दीजिए,अब इसमें मैक्रोनी भी डाल दीजिए और ओपन ही रहने दीजिए ।गेस तेज हो रहने दीजियेगा।

  2. 2

    १०मिनट बाद आप देखेंगे के मैक्रोनी हो चुकी हैं, अगर नहीं भी हुई हैं,तो भी गेस बन्द करके ऐसे ही रहने दीजिए १या२मिनट के लिए ।अब इसको दवा के देख लीजिए,या फोर्क और चाकू की नोक से चेक कर लीजिए हुई है के नहीं मैक्रोनी।

  3. 3

    अब इसका सारा पानी निकाल कर किसी छलनी में रख लीजिए और ठंडे पानी से धूल लीजिए एक बार ।अब एक कढ़ाही में थोड़ा तेल डालिए, धु आ उठने तक पकाइए,अब इसमें कद्दूकस किए हुए अदरक और लहसुन को डाल कर थोड़ा भून लीजिए । अब इसमें प्याज़ डालकर भून लीजिए,ऐसे ही शिमला और टमाटर को भी भून लीजिए ।

  4. 4

    इन्हीं सब्जियों में हल्दी,ललमिर्च,और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए,अब इसमें मैक्रोनी डाल दीजिए और अच्छे से चलाए।ध्यान रहे मैक्रोनी को हल्के हाथ से चलना है,वरना वो घुल जाएगी,अब इसमें टोमाटोसॉस और कटा हुए पनीर डालकर चलाए। गेस बन्द कर दीजिए और थोड़ी देर कढ़ाही में ही रहने दीजिए मैक्रोनी को ताकि मसाले अच्छे से मिल जाएं ।अब इसको सर्विंग बाउल में डाल कर,उसके उपर थोड़ा कटा हुए धनिया और थोड़ा पनीर कद्दूकस करके डालिए थोड़ा काट के भी डाल दीजिए अच्छा लगता है ।

  5. 5

    उसी के उपर ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स डालकर सर्व कीजिए गर्मागर्म वेज पनीर मैक्रोनी।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes