पनीर वेज फ्रैंकी रोल (Paneer veg frankie roll recipe in hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513

#vw

पनीर वेज फ्रैंकी रोल (Paneer veg frankie roll recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#vw

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा आटा बनाने के लिए
  2. 200 ग्रामपनीर लम्बे टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 1शिमला मिर्च लम्बे टुकडों में कटी हुई
  4. 1प्याज़ लम्बी टुकड़ों में कटी हुई
  5. 1टमाटर चौकोर छोटे छोटे टुकडों में कटा हुआ
  6. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  7. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. थोड़ी सी बंदगोभी लम्बे और बारीक टुकडों म कटी हुई
  9. 1 चम्मचहरा धनिया
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे सबसे पहले मैदा में नमक डालकर एक मुलायम आटा तैयार करें अब इस को ढक कर २0 मिनट के लिए रख दें अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें जब तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा डालें जब जीरा भून जाए तो प्या ज डालकर गुलाबी होने तक भूनें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालें फिर टमाटर और मसाले मसाले डालकर भूनें जब टमाटर गल जाए तो इसमें शिमला मिर्च और पनीर डाले अब हरा हरा धनिया डालकर २मिनट तक पकाएं और गैस को बंद कर दे

  2. 2

    अब हम आटा लेंगे और तेल की सहायता से उसकी गोल गोल लोहिया बनाएंगे अब इनकी पतली से पतलीरोटी बनाएंगे तवे को गर्म करेंगे और उस पर तेल लगाएंगे और रोटी को सकेगे इसको बहुत ही हल्का स सकेगे क्योंकि हम इसको दोबारा फिर से हल्का सकेगे रोटी कोएक प्लेट में रखें और दूसरी रोटी को भी ऐसे ही सकेगे अब जो रोटी हमने पहले से सेककर रखी थी उसको फिर से हल्का सा सेके गे अब रोटी रोल तैयार है अब इसको एक प्लेट में रखे

  3. 3

    जो भरावन हमने तैयार की थी उसको रोटी के बीच में रखें और ऊपर से कच्चा प्याज नींबू की हरी मिर्ची डालें और बंदगोभी डालें और चारों तरफ से किनारे मोडे और सेट करें करके रोल करें हमारे पनीर वेज फ्रेंकी रोल तैयार है जैसा मन करे उस तरह कांटे या ऐसे ही रोल बनकर गरमा गरम खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

कमैंट्स

Similar Recipes