फ्रूट क्रीमी पाई (Fruit Creamy Pie recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनिट
6 मेम्बर्स
  1. फ्रूट जो भी मौसमी हो पर अछे और कुछ खास हो
  2. 1केला
  3. 2सेब
  4. 15-20लीची
  5. 2संतरा
  6. 1खरबूजा
  7. 2आम
  8. 2नीम्बू
  9. 15-20 खजूर
  10. 1 कपचेरी
  11. 4-5आलू बुखारा
  12. 3-4आडू
  13. 1 कटोरी क्रीम
  14. 2 टेबल स्पून हनी (शहद)
  15. 1 बाउल ड्राई फ्रूटस मिक्स
  16. आवश्यकता अनुसार(काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट) ओप्सनल है ।
  17. 1/4 बाउल बटर
  18. 1/2 टेबल स्पून सिनेमोंन पाउडर / दालचीनी पाउडर

कुकिंग निर्देश

25मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सारे फ्रूट को साफ धो लें,फिर सबके 2पार्ट कर दे ।जेसे 2एप्पल है तो एक एप्पल,कट के लिये दुसरी,फ्रूट जूस के लिये । इस तरह आम खरबूजा को भी1/2 करेंगेफिर कट करेंगे। अब खजूर लीची,संतरा, आडू,इन सब के बीज निकल के कट करे । अब सारे आधे फ्रूट को एक पेन मे बटर डाल कर 2मिनिट गेस स्लो आचपर रख कर मिक्स करे ।

  2. 2

    अब सिनेमन पाउडर डा लेंगे मिक्स करेंगे,फिर हनी डालकर मिक्स करे । अब गैस से नीचे रख कर ठंडा करे । अब बचे हुवे फ्रूट में क्रीम ड्राई फ्रूट डालकर जूस निकाल ले ।

  3. 3

    फ्रूट ठन्डे होने पर एक सर्विंग डिश मे जमा ले । सारे फ्रूट जमा के अब ऊपर

  4. 4

    फ्रेश फ्रूट जूस डालेगे अछे से डेकोरेट कर के फ्रिज में 20मिनिट के लिए रख दें ।फिर बाद में ठंडा होने पर सर्व करे ।बहुत ही सुन्दर, टेसटी, हेल् दी, कूल कूल फ्रूट क्रीमी पाई रेडी है । ये मेरी खुद की रेसीपी है अलग तरिके से बनाई है । फ़र्स्ट टाईम बनाई है,बहुत अछी बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes