पापड़ कोन चाट (Papad cone chaat recipe in Hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10पापड़
  2. 1 कटोरीलाल छोटे चने
  3. 1 कटोरीखड़ी मूंग
  4. 2उबले आलू
  5. 2टमाटर
  6. 2प्याज
  7. 2हरी मिर्च, हरा धनिया
  8. 1 छोटी चम्मचलहसुन-अदरक का पेस्ट
  9. 1/2 छोटी चम्मचजीरा, राई
  10. 1 नींबू का रस
  11. 1 कटोरीदही
  12. 1 कटोरीइमली की चटनी
  13. 1 कटोरीसेव भुजिया
  14. आवश्यकता अनुसारमात्रा चेरी या अनार दाने
  15. पिसे मसाले-
  16. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च
  17. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  18. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 नींबू का रस
  20. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  21. 1/2 छोटी चम्मचमैगी मसाला
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1 बडी चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री लेकर मूंग -चने लेकर धोकर साफ करके 3-4घंटे फुलालें,फिर कूकर मे कुक करें एक सीटी लेकर।

  2. 2

    अब पापडं़़ले उनको बीच से काट कर पीस बनाये फिर गैस पर धीमी आंच पर भूनें और गरमगरम मै ही हाथों से मोड़ कर कोन का शेप दें।जैसा पिक मे बताया गया है।

  3. 3

    अब पापड़ कोन चाट की फिलिंग तैयार कर ने के लिए गैस पर कढाई रख कर तेल गरम करें फिर जीरा,राई,सौफ डालकर तडकायेंं फिर लहसुन अदरक का पेस्ट डाल कर भूने फिर सभी पिसे मसाले नमक मिलायें1मिनट भूनने के बाद मैश किया आलू,कुक किया मूंग और चना डाल कर3-4मिनट चलाते हुए भूने और फिर चाट मासाल, मैगी मसाला हरा धनिया पत्ती, नींबूका रस मिलाएं और गैस बन्द कर दें।

  4. 4

    अब सभी सामग्री तैयार हैं।सबसे पहले पापड़ कोन लेकर उसमे मूंग चने की फिलिंग डाले फिर बारीक कटे टमाटर और प्याज़ मिलाये दही,चटनी, भुजिया डाले,चेरी याअनार दानो से गारनिश करके चाट मसाला पाउडर डालकर पापड़ कोन चाट तैयार करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes