वेजिटेबल पास्ता

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#auguststar
#time
बच्चों की फेवरेट डिश है लेकिन उसको बनाने में थोड़ा टाइम तो लगेगा क्योंकि पहले पास्ता को पकाना पड़ता है, वाइट सॉस बनाना पड़ता है, सब्जियों को अलग से पकाना पड़ता है। लेकिन जब यह बन जाता है तो बच्चे तो क्या बड़ों को भी मजा आ जाता है।

वेजिटेबल पास्ता

#auguststar
#time
बच्चों की फेवरेट डिश है लेकिन उसको बनाने में थोड़ा टाइम तो लगेगा क्योंकि पहले पास्ता को पकाना पड़ता है, वाइट सॉस बनाना पड़ता है, सब्जियों को अलग से पकाना पड़ता है। लेकिन जब यह बन जाता है तो बच्चे तो क्या बड़ों को भी मजा आ जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
2लोग
  1. पास्ता पकाने के लिए
  2. 2 कपपानी
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 कपपास्ता
  6. व्हाइट सॉस के लिए,,
  7. 2 चम्मचमक्खन
  8. 11/2 कपदूध
  9. 2 चम्मचमैदा
  10. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  11. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  12. 1 चम्मचऑरेगैनो
  13. 1 चम्मचचीली फ्लेक्स
  14. 11/2 चम्मचशिजवान सॉस
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1/4 कपग्रेटेड चीज
  17. सब्जियां पकाने के लिए,,
  18. 1 चम्मचमक्खन
  19. 1/6कप।स्वीट कॉर्न के दाने
  20. 1/2कटी कैप्सिकम
  21. 4-5कटी बींस
  22. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  23. 1/5 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पत्र में पानी गर्म करके उसके अंदर तेल और नमक डालें ।।एक उबाला आ जाए तब पास्ता डालें। अभी उसको 3 से 4 मिनट तक पकने दें जब अच्छे से पक जाए तब उसको छलनी से छान ले। पास्ता को बहुत ज्यादा पकाना नहीं है।और उसके ऊपर दो गिलास ठंडा पानी डाल देता कि वह एक दूसरे से चिपके नहीं।

  2. 2

    अभी कढ़ाई में मक्खन या घी गर्म करके उसके अंदर मैदा डालें अभी मेदा को दो-तीन मिनट तक सेके। जब उसमें से खुशबू आने लगे तब धीरे-धीरे दूध डालें और लगातार चलाते रहे। जब सॉस जैसा बन जाए तो गैस बंद कर ले।

  3. 3

    अभी दूसरी कढ़ाई में या मक्खन कर्म करते उसके अंदर स्वीट कॉर्न कैप्सिकम बींस डाल के उसको दो-तीन मिनट तक पकने दें। इस वक्त आप जो भी सब्जियां डालनी हो वह डाल सकते हैं। जब सब्जियां पक जाए तो गैस बंद कर ले और साइड में रख ले।

  4. 4

    अभी वाइट सॉस की कढ़ाई ले। उसके अंदर चिल्ली सॉस, टोमेटो सॉस, ओरिगैनो, चिल्ली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर डालें।

  5. 5

    फिर अच्छे से मिक्स करके मलाई और शेजवान सॉस डालें। अभी पक्की हुई सब्जियां और पके हुए पास्ता डालें।

  6. 6

    हल्के हाथों से अच्छे से मिक्स करें।

  7. 7

    ऊपर चीज़ को ग्रेट करके डालें और गरमागरम परोसें।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes