बैंगन की सब्जी (Baingan ki sabzi recipe in Hindi)

Shilpi Srivastava
Shilpi Srivastava @cook_21130609
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 सदस्य
  1. 1/2 किलोबैंगन (छोटे)
  2. 3,4आलू
  3. 1 छोटा चम्मचमेथी
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मच / स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2टमाटर कटा हुआ
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 छोटा चम्मचकसूरी लाल मिर्च
  10. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया पत्ती
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 चम्मचसरसों तेल
  13. 1साबुत लहसुन
  14. 1प्याज
  15. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  16. 1 छोटा चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबुत मसाले बारीक पेस्ट बना लेंगे, सब्जियों को अपने मनचाहे आकार में काट ले l

  2. 2

    अब कढ़ाई को गर्म करके उसमें तेल डाल कर गर्म होने देंगे और मेथी का तड़का लगाएंगे l

  3. 3

    पिसे मसाले तेल में डाल कर भून लेगें और कटे हुए टमाटर को भी अच्छे से भून लेंगे, भुने मसाले मे कटे हुए सब्जियों को डाल कर भून लेगें और नमक स्वादानुसार डाल देंगे l

  4. 4

    सब्जियों को अच्छे से भूनने के बाद उसमें आवश्यकता नुसार पानी डाल कर पका लेंगे l

  5. 5

    अब हमारा गरमा गर्म बैंगन की सब्जी तैयार है इसे रोटी चावल के साथ गरमा गर्म सर्व करेंगे l

  6. 6

    हमारी रेसिपी देखने के लिए आप सभी का धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi Srivastava
Shilpi Srivastava @cook_21130609
पर
Lucknow
My channel name is Kitchen Shilpi & Creation
और पढ़ें

Similar Recipes