आलू सैंडविच (aloo sandwich recipe in Hindi)

Versha kashyap
Versha kashyap @cook_23985165
Gurgaon

#Child
आलू सैंडविच नाश्ते में या फिर किसी भी टाइम स्नैक्स के रूप में बहुत ही अच्छा लगता है। बच्चे भी इसे काफी मन से खाते हैं। ये व्हाइट या ब्राउन किसी भी ब्रेड से बना सकते हैं।

आलू सैंडविच (aloo sandwich recipe in Hindi)

#Child
आलू सैंडविच नाश्ते में या फिर किसी भी टाइम स्नैक्स के रूप में बहुत ही अच्छा लगता है। बच्चे भी इसे काफी मन से खाते हैं। ये व्हाइट या ब्राउन किसी भी ब्रेड से बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 सर्विंग
  1. 2आलू उबले हुए
  2. 1प्‍याज बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1/2 कपउबले मटर
  5. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 4 पीस ब्रेड
  11. 2 चम्मचबटर
  12. ऑप्शनलस्प्रेडिंग चीज़
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    एक कड़ाही में एक चम्मच बटर डाल कर स्लो फ्लेम पर गर्म करें और जीरा हींग डालकर भूनें अब कटा प्याज़ डालकर भूने जब प्याज़ गल जाए उसके बाद हरी मिर्च, टमाटर डालकर भूनें इसके बाद उबले आलू, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्‍स करके फ्राई कर लें।

  2. 2

    अब एक ब्रेड पर स्प्रेडिंग चीज़ फैला लें उसके ऊपर आलू का मिक्सर भी फैला दें इसके बाद दूसरे ब्रेड पर भी स्प्रेडिंग चीज़ फैला दें अब आलू वाली ब्रेड के ऊपर रख दें।बाकी ब्रेड के साथ भी यही करे।

  3. 3

    अब एक तवे पर थोड़ा बटर डालकर स्लो फ्लेम पर गरम करें और ब्रेड को मीडियम फ्लेम पर दोनों ओर से गोल्डन भून लें।बाकी के ब्रेड के साथ भी ऐसी ही करें। अब

  4. 4

    अब आलू सैंडविच तैयार है इसे तिकोने शेप में काट लें और सॉस के साथ या फिर अपनी पसंद की किसी भी चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Versha kashyap
Versha kashyap @cook_23985165
पर
Gurgaon
I am a food lover and cooking is my passion , it was my dream to share my recipe with others so that they can also enjoy. this platform gave me that opportunity. there is a cooking youtube channel also "chatkara recipes with versha Kashyap".visit us: https://www.youtube.com/channel/UCa3NoAQasqJIzRbcwF_FvOA
और पढ़ें

Similar Recipes