शाही टुकड़ा (shahi tukda recipe in hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

यह एक ट्रेडिशनल डेसर्ट हैं जो सबको बहुत पसंद आता है. इसमें मैंने घी मे फ्राइड ब्रेड के स्लाइसेस को दूध के सिरप मे डुबोया है.
#child
#post2

शाही टुकड़ा (shahi tukda recipe in hindi)

यह एक ट्रेडिशनल डेसर्ट हैं जो सबको बहुत पसंद आता है. इसमें मैंने घी मे फ्राइड ब्रेड के स्लाइसेस को दूध के सिरप मे डुबोया है.
#child
#post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45min
4-5 सर्विंग
  1. 8-10ब्रेड स्लाइसेस
  2. 1/2 लीटरफुल-फैट दूध
  3. 1/2 कपशक्कर
  4. 4-5इलायची पाउडर
  5. घी (ब्रेड स्लाइसेस को फ्राई करने के लिए)
  6. 2 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर
  7. थोड़े कटे पिस्ता
  8. थोड़े टूटी-फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

45min
  1. 1

    ब्रेड स्लाइसेज के कोणों को कट करें. इसे बीच में त्रिकोना शेप में काटे. इन ब्रेड स्लाइसेस को घी में डीप फ्राई करें. ब्रेड जैसे ही सुनहरा रंग का होने लगे इसे निकालें.

  2. 2

    एक पैन में आधा लीटर दूध गर्म करें. इसमें आधा कप शक्कर डालकर मिक्स करें. जब शक्कर घुल जाए तब गैस बंद करे.

  3. 3

    ब्रेड के फ्राइड स्लाइसेस को इस दूध में दोनों तरफ डूबा कर निकालें और एक चौड़ा बाउल में रखें. ऊपर से थोड़े इलायची पाउडर छिडके.

  4. 4

    इस दूध के सिरप में मिल्क पाउडर डालकर मिक्स करें. इसे फिर से गर्म करने गैस मे मध्यम आंच में रखें. दो से तीन ब्रेड स्लाइसेस का चुरा बना ले.

  5. 5

    जब दूध का सिरप उबल जाए तब इसमें ब्रेड का चूरा डालें और अच्छे से मिक्स करें. इसमें इलायची पाउडर डालकर 5 मिनट तक लगातार मिक्स करते हुए पकाए. अब गैस बंद करें और इतनी ठंडा होने दे.

  6. 6

    ठंडा होने के बाद इसे ब्लेंडर में ब्लेंड करें. इस रसमलाई को ब्रेड की फ्लाइट उसके ऊपर डालें.

  7. 7

    ऊपर से इलायची पाउडर डालें. इसे ठंडा होने फ्रिज में आधा घंटा रखें. बाद में इसे एक सर्विंग प्लेट में रखे. ऊपर से कटे पिस्ता के पीसेज और टूटी फ्रूटी से गार्निश करें. आपका शाही टुकड़ा तैयार है.यह बच्चों को बहुत पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesShahi Tukda