चीज़   पिज़्ज़ा (Cheese pizza recipe in Hindi)

Chemistry For You.By-Vartika jain
Chemistry For You.By-Vartika jain @cook_24747127

#PJ

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 पिज़्ज़ा
  1. 2-पिज़्ज़ा बेस
  2. 1 चम्मचबटर
  3. 4 बड़े चम्मच- टमाटर सॉस
  4. 2-प्याज बारीक कटे
  5. 2- प्याज क्यूब में कटे
  6. 1- शिमला मिर्च कटी हुई
  7. 2बड़े चम्मच- स्वीट कॉर्न
  8. 2-टमाटर कटे हुए(बीज को निकाल कर)
  9. 1 चम्मच-स्पून चिल्ली फ्लैक्स
  10. 1 चम्मचऑरिगेनो
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारमोज़रैला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पिज़्ज़ बेस को तवे पर बटर लगा कर काम आंच पर दोनों तरफ सेंक देंगे।

  2. 2

    अब हम एक कड़ाई में टमाटर सॉस लेंगे इसमे बारीक कटे प्याज़ और लहसुन डालकर 2 मिनट चला लेंगे।फिर इसमें चिली फलैक्स और ऑरेगैनो,काली मिर्च,नमक डालकर मिक्स कर देंगे।

  3. 3

    सबको मिक्स करने पर पिज़्ज़ा सॉस तैयार हो जाएगा। अब इस कड़ाई में सारी सब्जी डालकर 5 मिनट के लिए पका लेंगें।

  4. 4

    अब हम पिज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाकर इस पर सब्जी भी डाल देंगे।इसके ऊपर मोजरेला चीज़ डालकर बाटी वाले ओवन में ढ़क्कन को ढक कर रख देंगे।

  5. 5

    5 मिनट बाद ढक्कन को हटाकर चेक करना हैं जब चीज़ मेल्ट हो जाये और क्रिस्पी हो जाये तो उसे ओवन से बाहर निकल देंगे।और चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो पिज़्ज़ा के ऊपर डालकर सर्व करेंगे/

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chemistry For You.By-Vartika jain
पर

Similar Recipes