रेड और व्हाइट साॅस पास्ता (Red aur white sauce pasta recipe in Hindi)

Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619

#child
#post4
बच्चों का पसंदीदा नाश्ता

रेड और व्हाइट साॅस पास्ता (Red aur white sauce pasta recipe in Hindi)

#child
#post4
बच्चों का पसंदीदा नाश्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1.30 घंटा
4-5 लोगों के लिए
  1. रेड साॅस पास्ता के लिए सामग्री
  2. 2 कपपास्ता
  3. 1/4 कपटोमेटो सॉस
  4. 4टमाटर का पेेस्ट
  5. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  6. 2प्याज़ कटी हुई
  7. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  9. 2 चम्मचतेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. व्हाइट साॅस पास्ता के लिए सामग्री
  12. 1 कपपास्‍ता
  13. 1 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  14. 2प्याज़ कटी हुई
  15. 1गाजर
  16. 1/4 कपस्वीटकॉर्न
  17. 1/4 कपक्रीम
  18. 1 कपदूध
  19. 10बीन्स
  20. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  21. 1/4 छोटी चम्मचओरिगैनो
  22. 2 चम्मचमैदा
  23. 2 चम्मचमक्खन
  24. 2 चम्मचतेल
  25. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1.30 घंटा
  1. 1

    रेड साॅस पास्ता के लिए वीधी

  2. 2

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी ले और उसे गैस पर उबलने के लिए रख दे, पानी मे थोडा सा नमक और तेल डाल कर मिलायें, जब पानी में उबाल आजाए तो उसमे पास्ता डाले और अच्छे से मिलाए

  3. 3

    पास्ता को चलाते रहे जब तक वो अच्छे से पक ना जाए, कुछ देर में आपका पास्ता पक कर नरम हो जाएगा, गैस को बंद कर दे अब छलनी की मदद से पास्ता को छान ले और ठंडा पानी डाल कर रख दे, ठंडा पानी डालने से पास्ता चिपकेगा नहीं

  4. 4

    अब रेड सॉस बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे, इसमें अदरक का पेस्ट,प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर हल्की आंच पर उसे भून ले, अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाले और धीमी आंच पर उसे भूने। इसमें नमक डालकर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दे

  5. 5

    अब इस मिश्रण में टमाटर का सॉस डालकर अच्छे से मिलायें, अब इस रेड सॉस में उबला हुआ पास्ता डाले और 2-3 मिनट पकने के लिए छोड़ दे, अब रेड सॉस पास्ता बनकर तैयार है

  6. 6

    व्हाइट साॅस पास्ता की वीधी

  7. 7

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी ले और उसे गैस पर उबलने के लिए रख दे, पानी मे थोडा सा नमक और तेल डाल कर मिलायें, जब पानी में उबाल आजाए तो उसमे पास्ता डाले और अच्छे से मिलाए

  8. 8

    एक कढ़ाई में तेल डाले, उसमे सभी बारीक कटी हुई सब्ज़ियां डाले और उन्हें भूने, आंच को धिम्मी करदे ताकि सब्ज़ियां अच्छे से पक जाए, जब सारी सब्ज़िया पक जाए तो गैस को बंद कर दे

  9. 9

    अब एक कढ़ाई मे मक्खन डालकर गरम करे, फिर इसमें मैदा डाले और तब तक भूने जब तक मैदा का रंग ना बदल जाए, अब इसमें थोड़ा सा दूध डाले और अच्छे से मिलाए

  10. 10

    इस मिश्रण को अच्छे से मिलाते रहे ताकि घोल में गांठे ना बने, कुछ देर चलाते रहे और व्हाइट सॉस तैयार हो जाएगी

  11. 11

    इसी मिश्रण में नमक, काली मिर्च और ऑरगैनो डालकर अच्छे से मिलाये साथ ही इसमें पास्ता, क्रीम और सभी भुनी हुई सब्ज़िया डाले, इन सब को अच्छे से मिलाये, व्हाइट सॉस पास्ता तैयार है,

  12. 12

    दोनों पास्ता को गरमा गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
पर

Similar Recipes