फ्रूट फालूदा (Fruit falooda recipe in Hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटा पैकेट सफ़ेद सेवई
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. 1आम
  5. 1सेब
  6. 10-12काजू
  7. 10-12बादाम
  8. 1इलायची
  9. 1/2 कटोरीसब्जा
  10. 1/2 कटोरीचीनी
  11. 1 चम्मचबटर
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी टूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कडाही में तेल गरम कर के सेवई डाल कर भुने और हल्का लाल रंग का होने दे फिर इलायची को कुट कर डालें चीनी और फिर दूध डाल कर मिला ले ।

  2. 2

    अब एक कटोरी में थंडा दूध लें और उसमें कस्टर्ड पाउडर डाल कर मिला ले अब इस को कडाही में डाल कर मिला ले अब इस और 2-3 मिनट तक उबालें कर गैस बंद कर ले और थंडा होने के बाद 1/2 घंटे के लिए फिरीज में रख दे।

  3. 3

    सब्जा को 1-2 घंटे के लिए भीगा कर रखें ।

  4. 4

    आम और सेव छोटे छोटे तुकडो मे काट ले ।

  5. 5

    काजू और बादाम को बारीक काट ले ।

  6. 6

    अब एक काँच के गिलास में 1 चममच सब्जा डालें उपर से सेवई कस्टर्ड उपर से आम और सेब के तुकडे उपर से सेवई कस्टर्ड उपर ड्राई फ्रूट टुटी फुर्ती से सजाये और सर्व करें आपकी स्वादिष्ट फ्रूट फलुदा तयार हैं ।

  7. 7

    अब चाहे तो 2 चम्मच रेड रोज़ शराबत डाल सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes