कलाकंद (Kalakand recipe in Hindi)

Rajni Gupta
Rajni Gupta @cook_22360464

#sweetdish
Post 2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 11/2दूध
  2. 300 ग्रामचीनी
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. आवश्यकता अनुसारथोड़े से ड्राई फ्रूट्स कटे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध उबाल लें फिर दूध को 2 हिस्से में कर ले एक हिस्से का पनीर बना ले और पानी से अच्छे से धो ले जिससे उसका खट्टा पैन निकल जाए।

  2. 2

    फिर कड़ाही में बचे दूध को गाढ़ा करे गाढ़ा होने के बाद उसमे पनीर और चीनी डालकर अच्छे से मिलाये जब तक सारा पानी न सुख जाएफिर उसमे इलायची पाउडर डाल कर मिलाये

  3. 3

    एक बर्तन में हल्का घी लगाकर सारे बैटर को मोटा मोटा फैलाये ।उसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स डालकर हल्के हाथ से दवा दे ।और ठंडा होने दे ।ठंडा होने के बाद उसके पीस काट कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rajni Gupta
Rajni Gupta @cook_22360464
पर

Similar Recipes