मैंगो रबड़ी (Mango rabdi recipe in hindi)

Neha
Neha @cook_24495048
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आम
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1 लीटरदूध
  5. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार टूटी-फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रबड़ी बनाने के लिए: सबसे पहले हम कड़ाई मे एक चम्मच घी डाले और चारो तरफ फैला ले उसके बाद एक लीटर फुल क्रीम का दूध ले और उबलने के लिए रख दें(हमने घी इसलिए डाला है ताकि दूध नीचे से जले नहीं)।

  2. 2

    उबाल आने के बाद गैस को मिडियम कर दे और दूध को पकने दें साथ ही इसे थोडी थोडी देर में चलाते रहें ताकि जले नहीं। दूध आधे से भी कम हो गया और मलाई भी आने लगी अब इसमे चीनी औरइलायची पाउडर डाल कर चलाते रहें 10 मिनिट के बाद रबड़ी तैयार है अब रबड़ी को एक बाउल में निकाल लीजिये और हल्का ठंडा होने के बाद इसे 4-5 घंटों के लिए फ्रिज में रख दें। जब तक रबड़ी ठंडी हो रही। तब तक हम मैंगो पल्प तैयार करते हैं और मैंगो को छोटे छोटे काट लेते हैं

  3. 3

    मैंगो पल्प के लिए दो मैंगो को छिल ले और गुठली निकाल ले मैंगो के गूदे को मिक्सी में पीस लें अब दो मैंगो ले और छोटे-छोटे काट ले।
    हमारी रबड़ी तैयार है अब एक कांच का गिलास ले और सबसे पहले कटे मैंगो डाले फिर 1-2 चम्मच रबड़ी की डाले फिर 1-2 मैंगो पल्प की डालें और उसके ऊपर रबड़ी डाले फिर कटे मैंगो डाले और गानिस् के लिए थोडी टूटी-फूटी डाले लिजिए हमारी मैंगो रबड़ी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha
Neha @cook_24495048
पर
Delhi

Similar Recipes