मोमोज़ (Momos recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

इस बारिश के मौसम में कुछ चटपटा चटाकेदार हो, तो क्या कहना | और बच्चों को यह डिनर में मिल जाऐ तो बात ही क्या |
#sf
#post2

मोमोज़ (Momos recipe in Hindi)

इस बारिश के मौसम में कुछ चटपटा चटाकेदार हो, तो क्या कहना | और बच्चों को यह डिनर में मिल जाऐ तो बात ही क्या |
#sf
#post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 लोगों के लि
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  3. 1 छोटापत्ता गोभी
  4. 1गाजर
  5. 1छोटी शिमला मिर्च
  6. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  7. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  9. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  10. 1बड़ी चम्मच गर्म मक्खन
  11. आवश्यकतानुसार मिर्च की चटनी
  12. आवश्यकतानुसार प्याज़ कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी को बारीक काटे या कस ले | गाजर, व शिमला मिर्च को भी बारीक काटे |

  2. 2

    सब्जियों में सभी सूखे मसाले मिक्स कर उन्हें एक कपड़े में रख दे और छलनी के ऊपर रखे |

  3. 3

    मैदान में नमक डाल कर नरम आटा लगाऐ | आटे को ढक कर 1/2 घंटे के लिए रखे |सब्जियों को हाथ से दबा कर उसका अतिरिक्त पानी निकाल दे | इन सब्जियों में अब मक्खन को गर्म कर मिक्स करे |

  4. 4

    अब आटे को थोड़ा सा तेल लेकर मसले व चिकना करे | इस आटे की छोटी छोटी लोई बनाऐ | हर लोई को पतला बेल कर उसमें 1 बड़ी चम्मच भरावन को भरे और अपनी पंसद की शेप देकर मोमोज़ बनाऐ |

  5. 5

    कढ़ाई में थोड़ा पानी डाल कर उस पर एक स्टैंड रखे और उसे प्रिहीट करे | स्टैंड पर एक जाली रख कर उसके ऊपर मोमोज़ को थोड़ी दूरी पर रख कर स्टीम करे | 10 मिनट में मोमोज़ स्टीम हो जायेंगे |

  6. 6

    मोमोज़ के स्टीम हो जाने पर उन्हें चटनी व प्याज़ के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes