फ्राइड मोमोज़ (fried momos recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#box #c
फ्राइड मोमोज बच्चो को बहुत पसंद आते हैं।

फ्राइड मोमोज़ (fried momos recipe in Hindi)

#box #c
फ्राइड मोमोज बच्चो को बहुत पसंद आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
  1. 1 कपमैदा
  2. 2प्याज़
  3. 1गाजर
  4. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  5. 1/2 कटोरीलहसुन
  6. 1/4 कटोरीअदरक
  7. 5/6हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    अदरक,लहसुन,मिर्च, प्याज,पत्तागोभी को साफ कर काट ले।

  2. 2

    अब अदरक,मिर्च लहसुन को बारीक पीस कर बाउल में निकाल ले।फिर प्याज,गाजर,पत्तागोभी को दरदरा पीस ले या बहुत छोटे टुकड़ों में काट ले।कढ़ाई में तेल गरम होने पर लहसुन अदरक का पेस्ट डाले।

  3. 3

    अब सभी सब्जियों डाल कर मिक्स करे नमक और काली मिर्च डाले और तेज गैस में हल्का सा से सेके।गैस बंद करे और मिश्रण ठंडा होने दे।

  4. 4

    मैंदे में १/२ चम्मच नमक डाल कर पानी से गूंथे।और ५ मिनिट रखे।अब छोटी छोटी लोई बना के ।लोई को पतला बेले।

  5. 5

    अब इसमें स्टफिंग भरे और पोटली बना कर बंद कर दे।

  6. 6

    सभी मोमोज बना ले।अब इडली मेकर या छलनी को तेल से ग्रीस करे।और मोमोज को ५ मिनिट स्टीम करे।

  7. 7

    स्टीम होने के बाद निकाल लेे।फिर कढ़ाई में तेल गरम होने पर मोमोज को तले।

  8. 8

    दोनों तरफ सिकने पर निकाल लेे।गरमागरम मोमोज तैयार है इसे मोमोज चटनी के साथ सर्व करे।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes