ओरिओ और बौरबन बिस्कुट केक 🍫 (Oreo Bourbon biscuit cake recipe i

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
मध्य प्रदेश ग्वालियर

#family
#kids
post-1-डिलिशियस बिस्कुट केक 🎂🎂अभी लॉकडाउन मे बाहर केक तो मिलेगा नहीं.लॉकडाउन मे बर्थडेज़, एनिवर्सरी हैं तो बिना केक के सेलिब्रेट कैसे करें तो क्यों ना घर पर ही रहकर घर मे जो चीजे है उससे ही केक बनाये.और बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट करें. बच्चे भी खुश

ओरिओ और बौरबन बिस्कुट केक 🍫 (Oreo Bourbon biscuit cake recipe i

#family
#kids
post-1-डिलिशियस बिस्कुट केक 🎂🎂अभी लॉकडाउन मे बाहर केक तो मिलेगा नहीं.लॉकडाउन मे बर्थडेज़, एनिवर्सरी हैं तो बिना केक के सेलिब्रेट कैसे करें तो क्यों ना घर पर ही रहकर घर मे जो चीजे है उससे ही केक बनाये.और बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट करें. बच्चे भी खुश

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट बर्बन बिस्कुट
  2. 2पैकेट ओरिओ बिस्कुट
  3. 1 कपदूध
  4. 1 इनो पाउच
  5. 2 टीस्पून पीसी हुई चीनी
  6. और ड्राई फ्रूटस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पाहिले गैस चालू करके इडली का कूकर रख दे.उसमे आधा कटोरी नमक दाल दीजिये. गरम होने दीजिये.

  2. 2

    या कूकर(कढ़ाई)या फिर तवे पर भी बना सकते है

  3. 3

    नमक गरम होने तक बेटर तैयार करते है बिस्कुट को तोड़कर मिक्सी जार मे डाल दीजिये. बारिक पीस लीजिये.

  4. 4

    अब बारीक़ होने के बाद उसमे ही पीसी चीनी डाल दीजिये. अगर नहीं हो तो चीनी डाल दीजिये.

  5. 5

    अछेसे बारिक पीसने के बाद उसमे दूध डाल दीजिए. दो या तीन बार फिरसे अछेसे पीस लीजिये. जब तक बेटर तैयार ना हो जाये.

  6. 6

    अब इस बेटर को एक बर्तन मे निकाल लीजिए. और बेटर दो टीस्पून निकाल कर रखे उपरसे शइनिंग के लिए. ईनो डाल दीजिये चम्मचसे फेटले एक बर्तन मे घी लगाकर उसमे थोड़ा सुखा मैदा डाल कर निकाल ले उसमे बेटर डाल दीजिए और कूकर मे ये बर्तन रख दीजिए. 40 मी लगेंगे. केक बनने मे.

  7. 7

    इसको मीडियम फ्लेम पर पकने दीजिए. 10- 10 मी मे केक को चेक करते रहिये.फूलने के बाद उसमे चाकू से चेक करे.

  8. 8

    चाकू मे नहीं चिपका तो केक बन गया. गैस बंद करके 5 मी बाद बर्तन निकाल लीजिए. बाहर बहुत 2 मी ठंडा होने दीजिए.

  9. 9

    उपरसे ड्राईफ्रूट्स से डेकोरेट कर लीजिये. खाने के लिए तैयार है केक.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes