दही भल्ले (Dahi bhalle recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामउड़द धुली
  2. 30 ग्राममूंग धुली
  3. 250 ग्रामदही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचजीरा साबुत
  7. 3हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारसरसों तेल फ्राई करने के लिए
  9. 1 चम्मचहरा धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मूंग,उद दाल धुली को धोकरराई भर पानी में भिगोकर रख दें

  2. 2

    साबुत जीरा को भूनने कर पाउडर बना लें

  3. 3

    दही को फेंट कर एक कप पानी मिला दे, नमक स्वादानुसार,मुन्ना जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें

  4. 4

    भीगोऐ दाल को मिक्सी में पीस लेंऔर फेट दे

  5. 5

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें बेटा दाल कि पकौड़ियां तल लें सुनहरा होने तक

  6. 6

    सुनहरा हो जाने पर निकाल कर दही में डाल दें

  7. 7

    कम से कम दही में डिप रखें एक घंटा तक,थोड़ी देर फ्रीज में रखे और फिर परोसे उपर से जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालकर,हरी मिर्च कांट कर डाले धनिया पत्ता को डाल दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes