दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

SHIKHAA TANEJA
SHIKHAA TANEJA @cook_25883858

#jm

शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
15 से 20 भल्ले
  1. 1 कटोरीउड़द दाल
  2. 4 चम्मचधुली मूंग दाल
  3. 2 कटोरीगाड़ा दही
  4. 5 - 6 चमच्चसौंठ चटनी
  5. 1/2 चम्मचनमक, कालानमक
  6. स्वादानुसार,भुना जीरा
  7. 5 चम्मचभूरा चीनी
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. आवश्यकतानुसारबर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धुली मूंग दाल और उड़द दाल को धो कर 7 से 8 घंटा भिगो दें

  2. 2

    उसके बाद पानी निकाल दे और बिल्कुल थोड़ा थोड़ा पानी,अदरक और हरी मिर्च डाल कर दाल को ग्राइंडर में चलाए और स्मूथ पेस्ट बना ले,, बैटर को पतला नाइ करना, और थोड़ा नमक बी मिला दे और बहुत अचे से फेंटें ताकि मटेरियल हल्का हो जाए

  3. 3

    अब चम्मच की सहायता से एक एक करके भल्ले गरम तेल में तल लें

  4. 4

    भल्ले जब गरम ही हो तो उन्हें आसफ वाले ठंडे पानी मे डिप करके 15 मिनट रख दे,इससे भल्ले अंदर तक सॉफ्ट रहेंगे

  5. 5

    अब एक बर्तन में सबसे पहले गाड़ा दही ले और उसमेभूरा चीनी मिल दे

  6. 6

    जब चीनी अचे से घुल जाए तो भुना जीरा काला नमक और थोड़ी सौंठ मिला दे

  7. 7

    अब एक कटोरी में पहले भले पानी मे से दबा के ताकि पानी निकाल जाए उसे कटोरी में रखें उसके ऊपर दही जा मिश्रण दाल दे

  8. 8

    फिर स्वादानुसार सौंठ भुना जीरा से सजा कर थोड़ी देर फ्रिज में रख दे औऱ ठंडा ठंडा सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SHIKHAA TANEJA
SHIKHAA TANEJA @cook_25883858
पर

Similar Recipes