पूप चॉकलेट मूस इमोजी(poop chocolate mousse emoji recipe in hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#emoji
ये एक बहुत ही मज़ाकिया इमोजी है,इस को देख कर सब मुह बना कर हँसे बीना नही रह सकते है। ये भद्दे सा देखने वाला आइस क्रीम के साथ बहुत मजेदार लगता है, ये मेने पारले जी बिस्कुट से बनाया है।

पूप चॉकलेट मूस इमोजी(poop chocolate mousse emoji recipe in hindi)

#emoji
ये एक बहुत ही मज़ाकिया इमोजी है,इस को देख कर सब मुह बना कर हँसे बीना नही रह सकते है। ये भद्दे सा देखने वाला आइस क्रीम के साथ बहुत मजेदार लगता है, ये मेने पारले जी बिस्कुट से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
1 सर्विग
  1. 1 पैकेट पारले जी बिस्कुट
  2. 2 टी स्पूनबटर
  3. 1 छोटा पैकेट डेयरी मिल्क सिल्क
  4. 1 टी स्पूनकॉफी
  5. 1 टी स्पूनचॉकलेट सिरप
  6. 2 टी स्पूनव्हिपड क्रीम
  7. 2 टी स्पूनव्हाइट चॉकलेट
  8. 5-6चोको चिप्स
  9. 1 कपवनीला आइस क्रीम

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बिस्कुट को छोटे छोटे तोड़ कर मिक्सी में बारीक पीस कर छान लें।

  2. 2

    डेयरी मिल्क को और बटर को माइक्रोवेव में मेल्ट कर मिक्स कर फैट ले। व्हिपड क्रीम को भी फैट ले।

  3. 3

    अब चॉकलेट मिक्स में बिस्कुट, कॉफी, चॉकलेट सिरप डाल कर मिक्स करें,और व्हिपड क्रीम डाल कर स्मोथ dough बना ले,इस को पाइपिंग बैग में भर कर बटर पेपर पे पूप शेप में बना ले और फ़्रिज़ में15 मिनिट के लिए रख दे।

  4. 4

    अब व्हाइट चॉकलेट को थोड़ा मेल्ट कर आँख और मुँह बना ले,और एक चोको चिप्स लगा दे।

  5. 5

    एक कप में वनीला आइस क्रीम ले,और इस पे पूप को बिठा कर सर्व करें और स्वाद लेकर खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes