शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100ml क्रीम
  2. 1 कपव्हिपड आइसइंग क्रीम
  3. 200 ग्रामडार्क चॉकलेट
  4. 1 टी स्पूनवनीला एसेंस
  5. आवश्यकता अनुसार डार्क चॉकलेट ग्रेटेड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले डार्क चॉकलेट को चाकू की मदत से काट लें।

  2. 2

    एक हीट प्रूफ बाउल में डार्क चॉकलेट और क्रीम डालकर गरम करें। डबल बॉयलर से। चॉकलेट पिघलने तक चलाते हुए। हल्का ठंडा होने दे।

  3. 3

    अब एक बाउल में व्हिपड की हुई आइस इंग क्रीम और वनीला एसेंस डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    अब व्हिपड की हुई क्रीम में थोड़ा थोड़ा कर डार्क चॉकलेट और क्रीम का मिक्सचर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करते जाएं।

  5. 5

    तैयार मिक्चर को सर्विंग गिलास/बाउल में डालकर फ्रीज़ में सेट होने तक रख दें और ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes