ब्रेड इडली (Bread idli recipe in hindi)

Shweta Agarwal
Shweta Agarwal @cook_25099145

मेरी रेसिपी बहुत यमी है।
#ebook2020
#state

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घण्टा
४ लोग
  1. 4ब्रेड
  2. 2आलू
  3. 200 ग्रामदही
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 1/4 चम्मचजीरा
  6. 1/2 टी स्पून काली मिर्च का पाउडर
  7. 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  8. 1 टी स्पून अमचूर  पाउडर
  9. स्वादअनुसारकाला नमक
  10. 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  11. 1/2 टी स्पून राई

कुकिंग निर्देश

१/२ घण्टा
  1. 1

    सब से पहले आलू को बॉल कर ले उसके बाद उसे माश कर ले

  2. 2

    अब एक पैन ले उसमें थोड़ा सा ऑयल डाले अब जीरा हींग डाले उसके बाद उसमें सब मसले डाल दे और अच्छा से भून ले

  3. 3

    अब ब्रेड को गोल काट ले उसके बाद आलू के टिक्की बना कर तवे पर रक दे

  4. 4

    उसके ऊपर ब्रेड का गोल पीस रहके अब दही में रई का talaka लगा कर दही को बरीस के ऊपर डाल दे और उस कवर कर दे

  5. 5

    ३-५ मीन बाद उसे देख ले जब ब्रेड फूल जाए उसके ऊपर एमलि के चटनी लगा कर सर्व करे इडली रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Agarwal
Shweta Agarwal @cook_25099145
पर

Similar Recipes