मुरमुरा चिक्की (Murmura chikki recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sawan
सिर्फ दी चीज़े और हेल्थी टेस्टी चीककी रेडी।एकदम ईजी कोई भी बना ले चुटकियो मे ।

मुरमुरा चिक्की (Murmura chikki recipe in Hindi)

#sawan
सिर्फ दी चीज़े और हेल्थी टेस्टी चीककी रेडी।एकदम ईजी कोई भी बना ले चुटकियो मे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12 मिनिट
4-5 लोग
  1. 2 बड़े कप मुरमुरा
  2. 1 छोटा कप गुड़
  3. 1/4 कपघी
  4. 8-10बादाम सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

12 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में मुरमुरा ड्राई रोस्टं करले।

  2. 2

    फिर थाली में लेके रखे।अबकढाई में घी गरम करे उसमे गुड़ डाले।और हिलाते रहे।5 मिनिट बाद उसमे मुरमुरा डाल दे।

  3. 3

    और गैस बंध करदे।और फटाफट मिक्सकरे।अच्छे से मिक्स होजाये तब बड़ी थाली में ग्रीज़ करखे फैला दे।और कटोरी से फैला दे एक सरीखा।

  4. 4

    मैने कटोरी भी ग्रीज़ की और उसमे भी सेट किया।और थाली में कट्स दे दे जल्दी वार्ना बाद में बिखर जाते है मुरमुरा।

  5. 5

    कटोरी मेंसे सेट होने बाद हल्के हाथ से निकल दे।मस्त शेप आएगा।और थाली का भी निकाले ।वो चिक्की जैसा लगेगा।बस उपर्स बादाम से सजाये।बादाम नाइ लगाए तोह भी टेस्टी लगते।और हैलथी भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes