क्रिस्पी बनाना ब्रेड सैंडविच (Crispy banana bread sandwich recipe in Hindi)

Sneha jha
Sneha jha @Namami290619

#sawan
यह रेसिपी मैंने खुद क्रिएट की है और खासकर के यह रेसिपी बच्चों को बहुत ही पसंद आएगी।

क्रिस्पी बनाना ब्रेड सैंडविच (Crispy banana bread sandwich recipe in Hindi)

#sawan
यह रेसिपी मैंने खुद क्रिएट की है और खासकर के यह रेसिपी बच्चों को बहुत ही पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 6ब्रेड स्लाइस
  2. 3पके केले
  3. 3 चम्मचमिक्स फ्रूट जैम
  4. 3 चम्मचमलाई
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. आवश्यकता अनुसारतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी में मलाई और चीनी को अच्छी तरह मिलाएं।

  2. 2

    केले को टुकडों में काट लें।

  3. 3

    एक ब्रेड लें उसके ऊपर मलाई-चीनी का मिश्रण लगाएं,अब दूसरे ब्रेड के ऊपर जैम लगाकर केले का टुकड़ा रखें और इसके ऊपर मलाई लगा ब्रेड रखकर अच्छी तरह दबाते हुए चिपका दें।

  4. 4

    इसी प्रकार सारे सैंडविच तैयार कर लें।

  5. 5

    पैन में 2 चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह फैलाएँ और तैयार किया हुआ सैंडविच डालकर मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शेक लें।

  6. 6

    अब ब्रेड को बीच से काटकर केले और जैम से सजाकर गरमा-गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
पर
मुझे कुकिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है,खासकर के खाना बनाने के तरीके और अलग तरह के पकवान सीखने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes