कमल गट्टे की सब्जी (Kamal gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh

#goldenapron3 #week5
कमल ककड़ी सिंधियो का एक विशेष व्यंजन है इसे कई तरह से बनाया जाता है।

कमल गट्टे की सब्जी (Kamal gatte ki sabzi recipe in Hindi)

#goldenapron3 #week5
कमल ककड़ी सिंधियो का एक विशेष व्यंजन है इसे कई तरह से बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
चार लोगो के लिए
  1. 2कमल ककड़ी की डंडिया (आधे आधे इंच मे कटी हुई)
  2. 2आलू एक एक इंच मे कटे हुए
  3. 1/2 कपहरे मटर (फ़्रोजोंन)
  4. 1 चमचनमक
  5. 1 चमचगरम मसाला
  6. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चमचहल्दी
  8. 1 चमचकसूरी मेथी
  9. 2हरी मिर्च लंबाई मे कटी हुई
  10. 1/2 कपहरी धनिया बारीक
  11. 3/4 कपतेल
  12. 2टमाटर पिसे हुए
  13. 2प्याज बड़े पिसे हुए
  14. खडा गरम मसाला
  15. 1बड़ी इलायची
  16. 2छोटी इलायेची
  17. 1तेज पत्ता
  18. 4 इंचदाल चीनी का टुकडा
  19. 1/2 चमचजीरा
  20. 5-7लहसुन कलिया (जरूरी नही)

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    तेल गर्म करे उसमे जीरा खडा गरम मसाला और प्याज़ भुने। जब प्याज़ गुलाबी हों जाए तब लाल मिर्च पाउडर डाल कर तुरंत आधा कप पानी डाल दे तेल निकलने लगे तब टमाटर डाल दे और भुने अब कमल ककड़ी धोकर मिक्स करे डेड कप पानी डाले और आधा चमच नमक डाल दे तीन सिटी लगवाए

  2. 2

    तीन सिटी लाने के बाद गैस बंद करे प्याज़ वाले मिक्स को दाल घोटनी से अच्छे से पिसे अब गैस चालू करे उसमे अब आलू मटर और बाकी के सारे मसले (धनिया पत्ती थोड़ी डालनी है पूरी नही) डाल कर अच्छे से भुने यदि पानी हो तो पानी सुखाने तक भुने यदि नही हो तो आधा कप के करीब डाल कर भुने

  3. 3

    पानी सुख जाए तब दो कप और पानी डाल कर मिक्स करे और दो या तीन सिट्टी लगवा ले गैस सिम करे 5 मिनट तक फिर गैस बंद करे यदि कमल ककड़ी गल गई हो तो सब्जी को सर्व करे धनिया पत्ती छिड़क कर यदि नही तो एक दो और सिटी और लगवाले। गरमा गरम सर्व करे। थैंक्यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes