रबड़ी घेवर (Rabdi ghevar recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#sawan
#ebook 2020
#state 1 घेवर राजस्थान की फेमस स्वीट डिश है लेकिन सावन के महीने में पूरे देश में मिठाई की दुकानों पर देखने को मिलता है। ये खाने में बहुत ही टेस्टी होता है।लेकिन आज हम इसे घर पर बनाएंगे।

रबड़ी घेवर (Rabdi ghevar recipe in Hindi)

#sawan
#ebook 2020
#state 1 घेवर राजस्थान की फेमस स्वीट डिश है लेकिन सावन के महीने में पूरे देश में मिठाई की दुकानों पर देखने को मिलता है। ये खाने में बहुत ही टेस्टी होता है।लेकिन आज हम इसे घर पर बनाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपघी
  2. 6-8आइस क्यूब
  3. 1/2 कपदूध
  4. 2 कपमैदा
  5. 4-5 कपठंडा पानी
  6. 1/2लेमन जूस
  7. आवश्यकतानुसारघी घेवर तलने के लिए
  8. चाशनी---
  9. 1 कप सुगर
  10. 1/2 कपपानी
  11. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर
  12. रबड़ी--
  13. 1 लीटर - दूध
  14. 1/2 कप सुगर
  15. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर
  16. 6-8धागे केसर
  17. 1/2 कपकी काजू, बादाम, पिस्ता कटे हुए गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े फैले हुए बर्तन में घी और आइस क्यूब डालकर घी को क्रीमी टेक्सचर आने तक हाथों से फेंटे। आइस क्यूब निकाल दें।

  2. 2

    अब दूध मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करें।फिर धीरे धीरे पानी डालकर पतला घोल तैयार करें।और लेमन जूस मिला दें।

  3. 3

    अब कढ़ाही में घी गरम होने और एक गोल रिंग जैसा रखें या कोई फ्लैट पतीले में घी गरम होने रखें।जब तेज़ गरम हो जाए तब चम्मच से थोड़ा बैटर डालें और झाग ख़तम होने पर दुबारा डालें।ऐसा ५-६ बार करें।बीच में किसी स्टिक, नाइफ से होल बनाते जाएं। जब ब्राउन कलर आ जाए तब निकाल कर छलनी पर रखें जिससे एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।

  4. 4

    पैन में शुगरऔर पानी डालकर 1 तार की चाशनी बना लें। इलायची पाउडर मिक्स करें।

  5. 5

    दूसरे पैन में दूध गरम होने रखें और मीडियम फ्लेम पर कुक करते हुए इसकी रबड़ी बना लें। जब थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब शुगरएड करें और थोड़ी देर और कुक करें इलायची पाउडर मिक्स करें और ठंडा करें।

  6. 6

    अब बने हुए घेवर को जाली पर रखें और थोड़ी थोड़ी चाशनी डालें और फिर रबड़ी डालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRabdi Ghevar