मूंग दाल ब्रेड पकौड़े Moong Dal Bread Pakode recipe in Hindi )

Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala) @nehajai143
Lucknow

मूंग दाल से जब इस तरह ब्रेड के पकौड़े बनायेगे तो सब पूरी प्लेट साफ़ कर जायेगे |

#rain
बरिश के मौसम में हम चटपटा या पकौड़ेवगैरह खाना ज्यादा पसंद करते है और ये पकौड़ेखाने में जितने अच्छे लगते है उतना ही इन्हे तैयार करना आसान है और पसंद आते है हर किसी को ये करारे करारे पकोड़े

मूंग दाल ब्रेड पकौड़े Moong Dal Bread Pakode recipe in Hindi )

मूंग दाल से जब इस तरह ब्रेड के पकौड़े बनायेगे तो सब पूरी प्लेट साफ़ कर जायेगे |

#rain
बरिश के मौसम में हम चटपटा या पकौड़ेवगैरह खाना ज्यादा पसंद करते है और ये पकौड़ेखाने में जितने अच्छे लगते है उतना ही इन्हे तैयार करना आसान है और पसंद आते है हर किसी को ये करारे करारे पकोड़े

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 hour
5 servings
  1. सामग्री:
  2. 2 छोटे कपधुली मूंग दाल
  3. 3/4 छोटा कपमूंग दाल चिल्का
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 6ब्राउन ब्रेड स्लाइस
  6. (1 इंच)अदरक
  7. 2हरी मिर्च मध्यम आकार की
  8. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  9. 2 चुटकीहींग
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा
  12. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

1/2 hour
  1. 1

    धूलि हुई मूंग दाल और छिलके वाली मूंग दाल को 2 घंटे के लिए पहले फूलो दे फिर अच्छे से धो ले, मिक्सर जार में ब्रेड को तोड़ तोड़ कर डाले और उसको ग्राइंड कर के उसका चूरा बना ले और एक अलग बाउल में निकाल ले

  2. 2

    अब धुली हुई मूंग दाल और छिलके वाली मूंग दाल दोनों को मिक्सर जार में डालेंगे और साथ ही में इसमें डालेंगे नमक, अदरक, हरी मिर्च अब आधा कप पानी डाल कर दाल को बारीक पीस लेंगे और एक बाउल में निकाल लेंगे

  3. 3

    जो ब्रेड का चूरा बनाया था उसको दाल में डालेंगे और साथ ही में इसमें डालेंगे हींग,जीरा,धनिया पाउडर,चाट मसाला अब सारी चीजों को मिक्स करेंगे (घोल अगर गाढ़ा लगे तो २-३चम्मचपानी डाल कर मिक्स कर ले)

  4. 4

    पकोड़ो के घोल को अब 10 मिनट क लिए ढक कर रख दे जिससे की ब्रेड अच्छे से फूल जाये

  5. 5

    10 मिनट बाद कढ़ाई में तेल को मध्यम फ्लेम पर अच्छे से गरम करे और छोटे छोटे पकौड़ेसेक ले और अपनी मनपसंद चटनी के साथ गरमा गरम पकोड़ो का मजा ले
    Recipe Link: https://youtu.be/a2gF2dlkco4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
पर
Lucknow

Similar Recipes