शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6-7बरे आलू
  2. 3-5प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 10-12कली लहसुन की
  5. 1टुकड़ा अदरक
  6. 2-3पतरज
  7. 2-3सूखा लाल मिर्च
  8. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  9. 4-5हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1
  2. 2

    सबसे पहले आलू को बड़े टुकड़ो में काटे/अब प्याज़ को उबाल कर रखे/फिर अदरक, लहसुन को कुच के रखे/और टमाटर, हरी मिर्च को बारीक काट ले/

  3. 3

    अब कढ़ाई गरम कर तेल डाले/तेल गरम होने पर/तेजपत्ता, सूखा लाल मिर्च, और साबुत जीरा डाल कर 20सेकेण्ड तक भुने/अब उबला हुआ प्याज़ में हल्दी, नमक,लाल मिर्च पाउडर, अदरक, लहसुन कुचा हुआ बारीक कटी हरी मिर्च डाले/

  4. 4

    और इन सामग्री को तेल में दे/अब 2मिनट भुनने के बाद टमाटर डाले/ और धीमी आंच में 4-5मिनट तक भुने/और फिर आलू डाल /कर 5मिनट धीमी आंच पे पकने दे/

  5. 5

    फिर पांच मिनट बाद पानी डाले उतना जितना आपको रखना हो/फिर एक उबाल आने के बाद आप इसे कुकर मे डाल कर एक सिटी धीमी आंच पे मारने दे अब दम आलू तैयार है/(ये दम आलू ज्यादा तर जीरा रईस या मिक्स वेज राइस के साथ अच्छी लगती है खाने मे/😊)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes